भोपाल। कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका से हर कोई परेशान है। STOP OFFLINE CLASS संक्रमण से जुड़े खतरे को देखते हुए ऑफलाइन हो चुकी बच्चों की कक्षाओं को फिर से ऑनलाइन करने की मांग शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस ने इसे लेकर सरकार को पत्र लिखा।
8वीं तक बंद की जाएं ऑफलाइन कक्षाएं
मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस की मांग है कि पहली से 8वीं तक की ऑफलाइन कक्षाए बंद कर दी जानी चाहिए। बच्चों का वैक्सीनेशन अभी बहुत दूर है। ऐसे में अगर तीसरी लहर आई तो उसका सबसे ज्यादा नुकसान छोटे बच्चों को ही हो सकता है।
नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता
मध्यप्रदेश शिक्षक कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष सक्सेना और कार्यकारी अध्यक्ष सतीश शर्मा के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमण का खतरा बढ़ा है, देश के अलग-अलग राज्यों में बच्चों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, इसे लेकर मध्यप्रदेश में बच्चों की ऑफलाइन क्लास को लेकर सतर्कता बरतने की जरुरत है।