Advertisment

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ में बनने वाला है नया जिला? इस इलाके के लोगों ने उठाई मांग, समिति ने रखा प्रस्‍ताव

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ में बनने वाला है नया जिला? इस इलाके के लोगों ने उठाई मांग, समिति ने रखा प्रस्‍ताव

author-image
Sanjeet Kumar
Chhattisgarh News

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News: छत्‍तीसगढ़ में शीघ्र ही नया जिला बनाने की मांग उठने लगी है। इसको लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति ने अभियान की शुरुआत भी कर दी है। समिति के अनुसार प्रदेश में एक जिले का गठन होना चाहिए। यह वहां के लोगों की मांग है।

Advertisment

जिला बनाओ संघर्ष समिति की मांग है कि प्रतापपुर और वाड्रफनगर (Chhattisgarh News) को मिलाकर एक नया जिला बनाया जाए। इसको लेकर वाड्रफनगर के जनपद पंचायत सभागार में जिला बनाओ संघर्ष समिति की बैठक भी हुई। बैठक में नए जिले का नाम उत्तर सरगुजा रखने के प्रस्‍ताव पर चर्चा की गई। इस प्रस्‍ताव पर विस्‍तार से चर्चा भी की गई।

मुख्‍यालय यहां स्‍थापित करने की मांग

जिला बनाओ संघर्ष समिति (Chhattisgarh News) की जहां बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिला मुख्यालय का निर्माण अम्बिकापुर-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग के हो, ताक‍ि सभी लोगों की पहुंच जिला मुख्‍यालय तक आसानी से हो। इस पर सभी ने अपनी सहमति जताई है।

भेदभाव के कारण उठ रही मांग

बैठक जिले को लेकर विस्‍तार से चर्चा की गई। इस दौरान कहा गया कि सरगुजा (Chhattisgarh News) जिले से अलग होकर दो जिले बने हैं। इनमें बलरामपुर और सूरजपुर जिला है, जो 2012 से अस्तित्व में आए हैं। इनके अस्तित्‍व में आने के बाद वाड्रफनगर और प्रतापपुर दोनों तहसील मुख्यालय उपेक्षा का शिकार हुए हैं।

Advertisment

चर्चा में यह भी सामने आया कि सूरजपुर (Chhattisgarh News)  प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र का आधा हिस्सा वाड्रफनगर है। जबकि ये हिस्‍सा बलरामपुर जिले में शामिल है। इसके चलते सूरजपुर जिले में उपेक्षित रवैया जिला प्रशासन का रहा है।

इसके अलावा वाड्रफनगर वासियों के लिए बलरामपुर जिला मुख्यालय पहुंचना बड़ी परेशानी का कारण है। क्‍योंकि जिला मुख्‍यालय पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ता है। जहां आने जाने के लिए कोई ट्रेन या बस की सुविधा अभी तक इनको नहीं मिली है।

ये खबर भी पढ़ें: CG Govt Employee Strike: निकाय कर्मचारियों मांग पूरी नहीं होने पर इस दिन से करेंगे हड़ताल, समय रहते निपटा लें सारे काम

Advertisment

राज्‍यपाल और सीएम को देंगे मांग पत्र

जिला बनाओ संघर्ष समिति ने बैठक (Chhattisgarh News) में तय किया कि नया जिला बनाने की मांग को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जाएगा। उनसे मिलकर नए जिले की मांग के लिए मांग पत्र भी सौंपा जाएगा। बैठक में यह भी तय हुआ है कि जब तक जिले का निर्माण नहीं हो जाता, तब तक समिति इस अभियान रूपी आंदोलन को जारी रखेगी।

समिति ने जानकारी दी कि एक नया जिला बनने के लिए जो जरूरी आवश्‍यकताएं, अहर्ताएं चाहिए वह सभी पहलू को ये इलाका पूरा करता है। उन्‍होंने बताया कि जो भी अहर्ताएं मांगी जाती है वे सब वाड्रफनगर व प्रतापपुर को मिलाकर पूरी हो जाती है। इसलिए नए जिले का निर्माण उत्तर सरगुजा के नाम से किया जाना चाहिए। यह हमारी मांग पूरी होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: Aditi Rao Hydari: अदिति राव ने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग गुपचुप रचाई शादी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें!

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Ambikapur News CG Politics cg politics news balrampur news surguja news new district demand form district struggle committi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें