CG SI Bharti Candidate Protest: छत्तीसगढ़ में छह साल पहले 2018 में सब इंस्पेक्टर भर्ती निकाली गई थी। यह अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। अब इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल कैंडिडेट्स सड़क पर उतर आए हैं। सरकार के द्वारा उनकी नहीं सुनी जाने पर उन्होंने अब आमरण अनशन शुरू कर दिया है। आमरण अनसन में पूर्व सैनिक भी बैठे हैं।
वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ में सब इंस्पेक्टर की भर्ती (CG SI Bharti Candidate Protest) निकली थी। यह भर्ती प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। इसके विरोध में SI अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। 8 अभ्यर्थी ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इनकी मांग है कि शीघ्र ही परीक्षा परिणाम जारी करें। कैंडिडेट्स की मांग है कि 6 साल से अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार रहे हैं।
हाईकोर्ट के फैसले का कोई असर नहीं
हाई कोर्ट ने सब इंस्पेक्टर भर्ती (CG SI Bharti Candidate Protest) मामले में एक आदेश जारी किया था। जिसमें जिक्र था कि सब इंस्पेक्टर, सूबेदार, प्लाटून कमांडर, सब इंस्पेक्टर (रेडियो), सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) समेत अन्य 975 पदों पर अब तक नियुक्ति नहीं हुई है।
उक्त रिक्त पदों पर हाई कोर्ट ने 20 मई 2024 को फैसला दिया था। इसमें 90 दिनों के अंदर नियुक्ति देने के आदेश जारी किए थे। हाईकोर्ट के आदेश में 90 दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया है। इस पर कैंडिडेट्स ने पुलिस मुख्यालय के सामने एक दिन पहले प्रदर्शन किया।
याचिका पर की थी सुनवाई
एसआई भर्ती के कुल 975 पदों पर भर्ती (CG SI Bharti Candidate Protest) को लेकर याचिका लगाई गई थी। इस पर हाई कोर्ट ने 20 मई 2024 को फैसला दिया था। 167 पेज के फैसले में दूसरे चरण यानी लिखित परीक्षा के बाद कैंडिडेट्स का 45 दिनों के अंदर शारीरिक परीक्षण की प्रक्रिया पूरी कराने के आदेश दिए थे।
वहीं प्लाटून कमांडर महिला अभ्यर्थियों की भर्ती को निरस्त किया था। इसी भर्ती में 370 पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाने के निर्देश जारी किए थे। हाई कोर्ट ने दूसरे चरण में 370 पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाने व 90 दिनों के भीतर प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी किए थे। उक्त आदेश का पालन नहीं किया गया।
पूर्व सैनिक अनशन पर बैठे
नियुक्ति की मांग को लेकर परीक्षा (CG SI Bharti Candidate Protest) में चयनित पूर्व सैनिक रायगढ़ निवासी भीखमलाल साहू ने आमरण अनशन की शुरुआत कर दी है। उनके साथ अलग-अलग शहरों से 8 से ज्यादा युवा अनशन पर बैठे हैं।
2018 में जारी हुआ था विज्ञापन
राज्य सरकार के द्वारा वर्ष 2018 में 655 पदों के लिए विज्ञापन (CG SI Bharti Candidate Protest) जारी किया था। इसके बाद 2021 में पदों की संख्या बढ़ा दी। यह पद बढ़ाकर 975 कर दिए गए। व्यापमं ने सब इंस्पेक्टर, सूबेदार, प्लाटून कमांडर, सब इंस्पेक्टर (रेडियो) सहित अन्य 975 पदों पर भर्ती के लिए 13 सितंबर 2021 को नया विज्ञापन पब्लिश कराया। 29 जनवरी 2023 को परीक्षा ली। इस बीच पुलिस मुख्यालय में इंटरव्यू हुए। हाई कोर्ट में 1200 अभ्यर्थियों ने 105 से अधिक याचिकाएं लगाईं।
ये खबर भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर, बस्तर में NH बाधित, मकान गिरे, दंतेवाड़ा में डंकनी नदी का पुराना पुल डूबा
जानें परीक्षा में कब क्या हुआ?
दस्तावेज व शारीरिक माप परीक्षण मई 2022 से अगस्त 2022 तक
प्रारंभिक लिखित परीक्षा 29 जनवरी 2023 को
लिखित परीक्षा 26 से 29 मई 2023 तक
शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 18 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक
इंटरव्यू 17 अगस्त से 8 सितंबर तक
याचिकाओं पर हाई कोर्ट के निर्णय
मेंस दिला चुके सिर्फ पुरुष कैंडिडेट्स में से 370 लोगों का 45 दिन के अंदर फिजिकल टेस्ट।
370 पुरुष अभ्यर्थियों को बुलाने के 90 दिन के अंदर नियुक्ति सहित भर्ती प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
सब इंस्पेक्टर भर्ती के रिजल्ट की मांग करने वाली याचिकाएं और 370 पुरुषों की याचिकाओं के अलावा सभी याचिकाएं खारिज।
नियम के अनुसार अंतिम चयन सूची में प्लाटून कमांडर के पद पर महिलाओं का चयन नहीं होगा।
ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur News: अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठी छात्राओं को तहसीलदार ने धमकाया, लिख दिया तो जेल चली जाओगी