Raipur Marine Drive: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साहू समाज ने मरीन ड्राइव का नाम बदलकर तेलीबांधा ड्राइव करने की मांग की है. रविवार को हरेली त्योहार के दिन तेलीबांधा तालाब में साहू समाज ने हरेली उत्सव का आयोजन किया था. जिस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल हुए थे. समाज के लोगों ने इस दौरान तालाब के पाथ-वे के दोनों ओर बड़ा गेट बनाने की मांग की. साथ ही चौक का नाम भक्त माता कर्मा के नाम से करने की मांग की.
तेलीबांधा तालाब लोगों के घूमने फिरने की प्रमुख जगह
आपको बता दें कि रायपुर का तेलीबांधा तालाब लोगों के घूमने फिरने की एक प्रमुख जगह है. तेलीबांधा तालाब लोगों के बीच मरीन ड्राइव के नाम से प्रचलित है. इसके साथ ही सरकारी फाइलों में भी तालाब का नाम मरीन ड्राइव ही लिखा जाने लगा है. समाज की मांग को गंभीरता से लेते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने नामकरण के लिए जल्द कार्रवाई करने की बात कही है. सीएम ने इस दौरान समाज के लोगों का धन्यवाद भी दिया है.
सीएम साय ने गेड़ी की पूजा-अर्चना की
सीएम साय राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में साहू समाज द्वारा आयोजित “हरेली तिहार” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए. इस दौरान भक्त मां कर्मा, कृषि यंत्रों व गेड़ी की पूजा-अर्चना कर सबके खुशहाली की कामना की. सीएम ने हरेली के इस पर्व पर सभी लोगों के जीवन में खुशियों का संचार होने की कामना की.
डिप्टी CM अरुण साव भी रहे मौजूद
रविवार को रायपुर के तेलीबांधा तालाब में साहू समाज के आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और डिप्टी CM अरुण साव भी शामिल हुए थे. इस दौरान अरुण साव ने कहा कि प्रदेश में आज से तिहार उत्सवों की लंबी श्रृंखला शुरू हो जाती है. हरेली एक समृद्ध परंपरा और किसानों का त्योहार है. यह प्रकृति से जुड़ने का त्योहार है. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को हरेली की शुभकामनाएं दी.