Advertisment

NEET UG 2023: नीट परीक्षा को टालने की उठी मांग, कई छात्र सोशल मीडिया पर चला रहे कैंपेन

पिछले कुछ हफ्तों से कई छात्र NEET UG 2023 परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे है। बता दें कि 7 मई को नीट परीक्षा की आयोजन होगा।

author-image
Bansal News
NEET UG 2023: नीट परीक्षा को टालने की उठी मांग, कई छात्र सोशल मीडिया पर चला रहे कैंपेन

NEET UG 2023: पिछले कुछ हफ्तों से कई छात्र NEET UG 2023 परीक्षा की तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे है। बता दें कि 7 मई को नीट परीक्षा की आयोजन होगा। परीक्षा को स्थगित करने की अपनी मांगों को लेकर कई छात्र सोशल मीडिया पर Postpone NEET UG 2023 नाम से ऑनलाइन कैंपेन भी चला रहे है। उनकी लगातार मांग के बावजूद NTAने अभी तक परीक्षा स्थगित करने को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Advertisment

बता दें कि सोशल मीडिया पर, मेडिकल उम्मीदवार अपनी मांगों को आगे बढ़ाने के लिए “#NEETUG2023POSTPONE, #postponeNEETUG2023” जैसे हैशटैग का उपयोग कर रहे हैं। वहीं छात्रों का एक समूह परीक्षा को 1 महीने टालने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर करने की भी तैयारी कर रहा है।

बता दें कि छात्रों का कहना है कि उन्हें बोर्ड परीक्षा की वजह से नीट एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिला। ऐसे में NEET UG 2023 परीक्षा को 1 महीने के लिए टाल दी जाए।

Advertisment

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह 7 मई, 2023 को NEET UG आयोजित करेगी। परीक्षा 499 केंद्रों पर पेन और पेपर मोड (ऑफ़लाइन) में आयोजित की जाएगी। NEET UG 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए 21 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है।

यह भी पढ़ें…Afzal Ansari: सांसद नहीं रहा अफजाल अंसारी, लोकसभा सचिवालय ने खत्म की सदस्यता

वहीं अंत में बताते चलें कि NTA बहुत जल्द NEET UG 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर जाकर परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा।

Advertisment
nta neet ug 2023 postponeNEETUG2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें