Gurugram: गुरुग्राम में एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम के सेक्टर 14 में रह रहे एक उद्योगपति से बदमाशों ने एक करोड़ रुपये की मांग की और मना करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पुलिस ने गुरूवार को यह जानकारी दी है।
पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने सेक्टर 14 में उद्योगपति के घर अपनी मांगों वाला पत्र छोड़ रखा था। पत्र में गैंगस्टर नीरज बवाना गिरोह के सदस्य बताया गया है। आईएमटी मानेसर में दो कंपनियों के मालिक उद्योगपति द्वारा दायर एक शिकायत के अनुसार, पत्र मंगलवार को एक सफेद लिफाफे में दिया गया था और सुबह के समाचार पत्रों के साथ रखा गया था। उद्योगपति ने अपनी शिकायत में कहा कि पत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति ने बुधवार शाम पांच बजे से पहले एक करोड़ रुपये नहीं देने पर उसे व उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी है।
शिकायत के बाद, बुधवार को सेक्टर 14 पुलिस थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच दो टीमें कर रही हैं। पुलिस बदमाशों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) दीपक सहारन ने कहा, “हमारी टीमें काम में जुटी हैं। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
वहीं जांच अधिकारी एएसआइ नरपाल का कहना है कि स्थानीय थाना पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की सेक्टर-17 सहित कई टीमें जुटी हुई हैं। उम्मीद है जल्द ही आरोपित की पहचान होगी। आसपास कुछ दूरी तक जितने भी कैमरे लगे हुए हैं, सभी की फुटेज खंगाली जा रही है।