Bijapur District Panchayat SC Reservation: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में संयुक्त अनुसूचित जाति समिति ने पंचायतों में एससी आरक्षण की मांग की है। इसको लेकर जिलेभर के ग्रामीण एकत्रित हुए और शुक्रवार को कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां समिति ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में अनुसूचित जाति वर्ग के बारे में जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ राज्य का जिला बीजापुर अनुसूचित जाति (Bijapur District Panchayat SC Reservation) एवं अनुसूचित जनजाति बाहुल्य है।
इस जिले में 82% प्रतिशत से भी अधिक जनसंख्या अनुसूचित जनजाति की है। भारत सरकार ने पिछले साल माहरा व महरा जाति को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल कर लिया है। इसके बाद अनुसूचित जाति वर्ग की जनसंख्या में वृद्धि होकर लगभग 15% प्रतिशत से अधिक हो गई है। इसके बाद शेष समान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग बीजापुर जिले में निवासरत हैं।
अन्य वर्ग को भी मिली है सीटें
एससी वर्ग के लोगों का कहना है कि बीजापुर (Bijapur District Panchayat SC Reservation) जिले की ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायतों में अनुसूचित जनजाति वर्ग को आरक्षण हैं। जबकि बीजापुर जिले में अन्य वर्ग के लोग, जिनकी जनसंख्या लगभग 2 प्रतिशत के आसपास है, उनके लिए भी ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत में सीटें आवंटित की गई है।
ये खबर भी पढ़ें: बाल विवाह पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: जीवनसाथी चुनने का विकल्प छीन लेता है बाल विवाह, SC ने जारी की गाइडलाइन
ग्राम पंचायतों में नहीं आरक्षण
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला पंचायत बीजापुर (Bijapur District Panchayat SC Reservation) में सामान्य वर्ग के लिए 2 सीटें हैं, लेकिन अनुसूचित जाति वर्ग जिनकी जनसंख्या करीब 15 प्रतिशत है। ये सभी बीजापुर जिले के मूल निवासी भी हैं, लेकिन आज तक ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत में इस एससी वर्ग को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है।
इसलिए बीजापुर जिले के ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत का पुनः आरक्षण कराए जाना जरूरी है। इससे कि सभी वर्गों के लोगों को सामान रूप से ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिल सकें।
इसकी मांग को लेकर संयुक्त अनुसूचित जाति समिति बीजापुर के सदस्यों के द्वारा राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर डी. नागेश्वर, पवन दुर्गम, अजय कावरे, अजय दुर्गम, कमलेश झाड़ी, अनिल दुर्गम, भरत दुर्गम,गोलू नाग, नारायण दुर्गम, शैलेंद्र मोरला, संतोष झाड़ी मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़ें: रायपुर AIIMS में डॉक्टर की गुंडागर्दी: ऑपरेशन कराकर भर्ती सर्जरी वार्ड में मरीज ने पूछा सवाल, डॉक्टर ने कर दी पिटाई