Advertisment

Old Pension Scheme MP: राजस्थान की तर्ज पर मध्य प्रदेश में उठी पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग

Old Pension Scheme MP: राजस्थान की तर्ज पर मध्य प्रदेश में उठी पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग demand-for-restoration-of-old-pension-scheme-arose-in-madhya-pradesh

author-image
Bansal Desk
Old Pension Scheme MP: राजस्थान की तर्ज पर मध्य प्रदेश में उठी पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग

भोपाल। राजस्थान सरकार ने जब से पुरानी पेंशन को बहाल करने का निर्णय लिया है, तब से ऐसी ही मांग मध्य प्रदेश में भी होने लगी है। 2004 के बाद से सरकारी कर्मचारियों के पेंशन सिस्टम में तब्दीली करके एनपीएस (NPS) लागू कर दिया गया था। इस वक्त मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की तादाद सवा तीन लाख के आस-पास है।

Advertisment

कांग्रेस राज्यसभा सदस्य विवेख तन्खा ने उठाई मांग

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने राजस्थान की तरह मध्य प्रदेश में भी सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कर्मचारी हित में निर्णय लेने की अपील की है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने सरकारी सेवा से जुड़े कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने संबंधी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की घोषणा का स्वागत किया।

राजस्थान सरकार का फैसला 

कल राजस्थान विधानसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बजट पेश करते हुए बड़ी घोषणा की थी। सीएम अशोक गहलोत ने कर्मचारियों की वेतन कटौती का 2017 का फैसला वापस लिया है। इससे सरकार पर 1000 करोड़ का भार आएगा। इसके अलावा प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू होगी, 1 जनवरी 2004 के बाद की नियुक्तियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

Family Pension Pension News old pension scheme old age pension Old Age Pension Scheme old pension pension what is old pension scheme pension scheme Pension Rules MP Vivek Tankha Rajya Sabha MP Vivek Tankha divyang pension mp pension portal mp pension scheme National Pension Scheme national pension scheme india nps pension scheme hindi old pension scheme latest news old pension scheme rajasthan old pension scheme vs nps in hindi pension alert pension schemes in india pensions vidhwa pension
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें