हाइलाइट्स
-
15 के बाद आंदोलन करेंगे डीएड-बीएड प्रशिक्षित
-
33 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग कर रहे युवा
-
शिक्षा मंत्री रहे ब्रजमोहन अग्रवाल ने की थी घोषण
CG D-ed B-ed Degree Holder Protest: छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग में हालत ऐसी है कि यहां कई स्कूलों में टीचर ही नहीं है। कई स्कूल एक-एक टीचर के भरोसे चल रहे हैं। इधर युवाओं के द्वारा लगातार भर्ती की मांग की जा रही है। सरकार के युवाओं की मांग को अनसुना करने पर विरोध में अब छत्तीसढ़ डीएड, बीएड प्रशिक्षित संघ (CG D-ed B-ed Degree Holder Protest) ने आंदोलन की राह पकड़ ली है।
छत्तीसगढ़ में लंबे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे डीएड, बीएड प्रशिक्षितों ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। ये प्रशिक्षित युवा लगातार सोशल मीडिया पर अपनी आवाज उठा रहे हैं। इसके साथ ही X पर लगातार पोस्ट डालकर सरकार को उनका वादा याद दिला रहे हैं।
33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने युक्तियुक्तकरण को बताया गलत,बोले शिक्षकों के समस्त रिक्त पदों पर भर्ती हो।@vishnudsai @OPChoudhary_Ind @narendramodi @bhupeshbaghel @TS_SinghDeo #CG_WANTS_TEACHERS_VACANCY pic.twitter.com/DUzwjyIU7q
— छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड व बीएड संघ रायपुर (@CGDedBedSangh) August 6, 2024
बता दें कि छत्तीसगढ़ (CG D-ed B-ed Degree Holder Protest) में विधानसभा चुनाव के बाद जब बीजेपी की सरकार बनी तो प्रदेश में अलग-अलग विभागों में भर्ती की मांग की जा रही है। इसी बीच इसी विष्णुदेव साय सरकार में शिक्षा मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद छोड़ने से पहले 33 हजार शिक्षकों की भर्ती करने का ऐलान किया था।
इसको लेकर विधानसभा में भी चर्चा की गई थी। लेकिन इस भर्ती प्रक्रिया पर कोई एक्शन नहीं हुआ है। इसको लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने युक्तियुक्तकरण को गलत बताया। उन्होंने कहा शिक्षकों के समस्त रिक्त पदों पर भर्ती होना चाहिए।
बीजेपी के घोषणा पत्र में भी वादा
छत्तीसगढ़ डीएड बीएड प्रशिक्षित संघ (CG D-ed B-ed Degree Holder Protest) के प्रदेश सचिव ललित साहू का कहना है कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में 57 हजार शिक्षकों की भर्ती का वादा किया है।
इस पर शिक्षा मंत्री रहे बृजमोहन अग्रवाल ने 33 हजार शिक्षकों की भर्ती का ऐलान किया था। लेकिन इस पर अभी तक अमल नहीं हो सका है। उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है।
15 के बाद होगा बड़ा आंदोलन
छत्तीसगढ़ डीएड बीएड प्रशिक्षित संघ (CG D-ed B-ed Degree Holder Protest) के प्रदेश सचिव ललित साहू का कहना है कि सरकार के द्वारा शीघ्र ही 33 हजार शिक्षकों की भर्ती को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो शीघ्र ही बड़ा आंदोलन प्रदेश में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2024 तक सरकार के निर्णय और आदेश का इंतजार संघ के द्वारा किया जा रहा है। इसके बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसको लेकर रूपरेखा तैयार की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Monsoon Update: सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश; हसदेव बांध का एक गेट 7 फीट खोला, निचले इलाकों में अलर्ट
डीएड और बीएड प्रशिक्षितों की दो मांग
छत्तीसगढ़ डीएड बीएड प्रशिक्षित संघ (CG D-ed B-ed Degree Holder Protest) की 2 सूत्रीय मांग है। इसको लेकर वे हर माध्यम से सरकार का ध्यानाकर्षण कराने का प्रयास कर रहे हैं। प्रशिक्षितों की पहली मांग शिक्षा मंत्री की घोषणा के अनुसार 33 हजार शिक्षकों की भर्ती और दूसरी मांग आरक्षित वर्ग को 5 फीसदी छूट दी जाए।