Advertisment

सरगुजा में कांग्रेस नेताओं पर केस: बदहाल सड़क की मांग को लेकर किया था चक्‍काजाम, कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष समेत 25 पर FIR

Surguja News: सरगुजा में कांग्रेस नेताओं पर केस, बदहाल सड़क की मांग को लेकर किया था चक्‍काजाम, कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष समेत 25 पर FIR

author-image
Sanjeet Kumar
Surguja News

Surguja News

Surguja News: छत्‍तीसगढ़ सरगुजा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पूर्व में रोड का निर्माण किया गया था। अब यह सड़क खस्‍ताहाल हो गई है, इसकी मरम्‍मत और निर्माण की मांग को लेकर 22 अक्‍टूबर को विरोध कर चक्‍का जाम किया गया था। इस पर अब पुलिस ने 25 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है।

Advertisment

इसमें सरगुजा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित प्रदर्शनकारियों (Surguja News) के खिलाफ गांधीनगर थाने में FIR की गई है। एफआईआर एक किसान अभिषेक माली की शिकायत पर की गई है। किसान ने इसमें बताया कि चक्‍का जाम के कारण उसे काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा।

मुख्‍य मार्ग पर कर दिया था चक्‍काजाम

बता दें कि सरगवां से घंघरी-बकनाखुर्द मार्ग 6.5 किलोमीटर रोड खराब है, यह सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है। इसके निर्माण की मांग और विरोध प्रदर्शन (Surguja News) किया गया। विरोध सरगुजा जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरगवां में अंबिकापुर-प्रतापपुर मुख्यमार्ग पर चक्काजाम कर दिया था।

2018 में हुआ था रोड का निर्माण

बता दें कि PMGSY के तहत इस रोड की मरम्‍मत (Surguja News) साल 2018 में की गई थी। इस मार्ग से सरगांवा, सकालो, घंघरी, बकनाखुर्द, नर्मदापारा, रुपपुर, कंचनपुर, अखोरा के लोग अंबिकापुर आवागमन करते हैं। इसलिए उन्‍हें आनेजाने में अब काफी परेशानी होती है। पहले बारिश में कीचड़ की समस्‍या से परेशान थे। अब गड्ढों और धूल से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। इस मार्ग पर कई ग्रामीण हादसे का शिकार हो रहे हैं।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Happy Diwali Wishes 2024: इन दिवाली स्पेशल मैसेज से अपने करीबियों को दें दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं, रिश्ता होगा खास

कांग्रेसियों ने दो घंटे किया था चक्‍काजाम

रोड निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेसियों (Surguja News) ने करीब दो घंटे तक धरना प्रदर्शन कर चक्‍काजाम किया था। इस दौरान PMGSY के ईई ने इस रोड का नवीनीकरण जल्द शुरू करने की बात कही थी, इस आश्वासन के बाद आंदोलन खत्‍म हो गया था। इस मामले में किशुननगर निवासी किसान अभिषेक माली ने रिपोर्ट की थी।

इसमें बताया था कि 22 अक्टूबर को कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता (Surguja News) और कांग्रेसियों ने सड़क पर कुर्सी लगाकर चक्काजाम कर दिया था। इससे वह समय पर अपने गंतव्‍य तक नहीं पहुंच पाया था। इस मामले में गांधीनगर थाने में एक सप्ताह बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश गुप्ता समेत 25 कांग्रेसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: आज का इतिहास: 31 अक्टूबर 1908 में चौथे ओलंपिक खेलों का लंदन में समापन हुआ था। Today’s History

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news surguja news road construction surguja police Ambikapur police अंबिकापुर में कांग्रेस नेताओं पर केस FIR against Ambikapur Congress District President Ambikapur District surguja congress surguja Congress District President
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें