Advertisment

The Family Man 2 वेब सीरीज पर बैन लगाने की मांग तेज, सरकार ने केंद्र को चिट्ठी लिखकर जाहिर किया गुस्सा

The Family Man 2 वेब सीरीज पर बैन लगाने की मांग तेज, सरकार ने केंद्र को चिट्ठी लिखकर जाहिर किया गुस्सा, Demand for banning The Family Man 2 web series government expresses anger

author-image
Shreya Bhatia
The Family Man 2 वेब सीरीज पर बैन लगाने की मांग तेज, सरकार ने केंद्र को चिट्ठी लिखकर जाहिर किया गुस्सा

चेन्नई। (भाषा) तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को केन्द्र सरकार से अनुरोध किया कि वह अमेजन प्राइम पर 'द फैमिली मैन 2' के प्रदर्शन को रोकने या इसपर प्रतिबंध लगाने के लिये तत्काल कार्रवाई करे। राज्य सरकार का कहना है कि इस फिल्म में ईलम तमिलों को ''बेहद आपत्तिजनक तरीके'' से दर्शाया गया है।

Advertisment

तमिलनाडु के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री टी एम थंगाराज ने दावा किया कि इस धारावाहिक में ''निंदनीय, अनुचित और दुर्भावनापूर्ण सामग्री'' है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर जारी ट्रेलर में श्रीलंका में ईलम तमिलों के ऐतिहासिक संघर्ष को तोड़-मरोड़ कर दिखाया गया है। मंत्री ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखे पत्र में कहा, ''मैं आपको बताना चाहता हूं कि उपरोक्त धारावाहिक से न केवल ईलम तमिलों बल्कि तमिलनाडु के लोगों की भावनाएं भी आहत हुई हैं और यदि इसे प्रसारित करने की अनुमति दी गई तो यह राज्य में सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिकूल होगा।

जून में होगी रिलीज

नए सीजन की शूटिंग चेन्नई में की गई है। जिसे राज और डीके ने डायरेक्टर किया है। इस सीरीज के पहले सीजन को भी जबरदस्त तारीफें मिली थीं। 'फैमिली मैन 2' को ओटीटी प्लैटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर 4 जून को रिलीज किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें