Advertisment

Dell New Gaming Laptop: Dell ने लॉन्च किए नए लैपटॉप, जानिए गेमिंग-एडिटिंग के लिए कितने हैं परफेक्ट

Dell  New Gaming Laptop:  कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में Dell ने अभी हाल ही में दो लैपटॉप, Alienware M18 और Alienware X16 लॉन्च...

author-image
Bansal news
Dell New Gaming Laptop: Dell ने लॉन्च किए नए लैपटॉप, जानिए गेमिंग-एडिटिंग के लिए कितने हैं परफेक्ट

Dell  New Gaming Laptop:  कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में Dell ने अभी हाल ही में दो लैपटॉप, Alienware M18 और Alienware X16 लॉन्च किये थे। कुछ ही दिन बाद फिर Dell ने भारत में दो नए गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए हैं जो Alienware सीरीज का हिस्सा है। कंपनी ने Alienware M16 और Alienware X14 लैपटॉप भारत में लॉन्च किए हैं जिन्हें आप Dell के आधिकारिक स्टोर और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं।  Alienware M16 और X14 R2 दोनो गेमिंग सेग्मेंट के लैपटॉप हैं। Alienware M16 और X14 R2 में कंपनी ने कई ऐसे फीचर्स दिए हैं जो गेमर्स का गेमिंग एक्सपीरियंस बदलने वाले हैं। इन दोनों ही गेमिंग लैपटॉप की कीमत क्रमश: 1,84,990 रुपये और 2,06,990 रुपये है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav Result 2023 में BJP की जीत पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा ‘लोकतंत्र में जनता सर्वोपरी है।’

डेल  इंडिया के निदेशक ने क्या कहा

इंडिया कंज्यूमर डेल टेक्नोलॉजीज इंडिया के निदेशक पूजन चड्ढा ने एक बयान में कहा, आज के प्रो-गेमर्स को ध्यान में रखते हुए इन लैपटॉप्स को डिजाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि गेमर्स के लिए हमारी एलियनवेयर और जी सिरीज में कई ऑप्शन मौजूद हैं। नए लैपटॉप में लेटेस्ट 13th जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर और  Nvidia Geforce RTX 40-सीरीज जीपीयू मौजूद है।

Alienware M16 के फीचर्स

इस लैपटॉप में यूजर्स को16 इंच का डिस्प्ले पैनल मिलता है जो 16:10 रेश्यो के साथ आता है। ये लैपटॉप डिस्प्ले क्वालिटी के 3 ऑप्शन मिलते है। आपको यह  165Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाता है।  तीनों लैपटॉप डायनामिक डिस्प्ले स्विचिंग टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं।  इसके साथ ही इसमें, एनवीडिया जी-सिंक, एएमडी फ्रीसिंक सपोर्ट, डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट मिलता है। Alienware M16 में 13th जनरेशन इंटेल कोर i9 13900HX CPUs मिलता है। NVIDIA GeForce RTX 4080 GPU और 9TB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi On Karnataka Result: बंद हुआ नफरत का बाजार खुली मोहब्बत की दुकान, जानिए क्या बोले राहुल गांधी

Alienware X14 R2 के फीचर्स

इसमें यूजर्स को 14 इंच की डिस्प्ले मिलती है। इसका डिस्प्ले QHD+ पैनल के साथ आता है जिसमें 2560×1600 pixels का रेजोल्यूशन दिया गया है। Alienware X14 R2 की डिस्प्ले 165Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसमें 13th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही इस लैपटॉप में NVIDIA GeForce RTXTM 4060 GPU दिया गया है। इसमें यूजर्सको 32GB तक की LP-DDR5 रैम और  4TB तक की स्टोरेज मिल जाती है।

गेमिंग के लिए ये लैपटॉप भी है बढ़िया ऑप्शन

ASUS TUF भी एक अच्छा लैपटॉप है। इसमें 15.6 इंच की एफएचडी डिस्प्ले मिलती है जो 144hz  को सपोर्ट करती है। लैपटॉप में AMD Ryzen 5,  8GB रैम, 512GB SSD और विंडो 11 का सपोर्ट मिलता है। इस लैपटॉप को आप ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से 59,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Karnataka Assembly Election 2023: चुनाव में अपनी छाप छोड़ने में विफल रही भाजपा, जाने सीएम बोम्मई का बयान

Pushpa-2 की शूटिंग साइट की वीडियो हुईं वायरल, पसीना बहा रही टीम

Parineeti Raghav Engagement: आज एक-दूसरे को अंगूठी पहनाएंगे परी-राघव ! बड़ी हस्तियां होगी शामिल

DellAlienware DellLaptop DellTechnologies GamingLaptop
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें