Advertisment

IFFCO chairman: इफको के चेयरमैन बने दिलीप संघानी

दिलीप संघानी को भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (इफको) संस्था का चेयरमैन चुना गया है। इफको ने एक बयान में कहा कि चुनाव बुधवार को हुआ था।

author-image
Bansal news
IFFCO chairman: इफको के चेयरमैन बने दिलीप संघानी

नई दिल्ली। दिलीप संघानी को भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (इफको) संस्था का चेयरमैन चुना गया है। इफको ने एक बयान में कहा कि चुनाव बुधवार को हुआ था।

Advertisment

11 अक्टूबर को पूर्व चेयरमैन का हुआ था निधन

11 अक्टूबर, 2021 को इफको के चेयरमैन बलविंदर सिंह नकई का निधन हो गया था। जिसकी वजह से ये चुनाव कराने पड़े हैं।  इफको के निर्वाचित निदेशक मंडल ने सर्वसम्मति से दिलीप संघानी को सहकारिता का 17वां अध्यक्ष चुना वह पहले इफको के वाइस-चेयरमैन के रूप में कार्यरत थे। संघानी को वर्ष 2019 में इफको का वाइस-चेयरमैन चुना गया था।

प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण पर करेंगे काम

निर्वाचित होने के बाद संघानी ने कहा कि इफको किसानों और सहकारिता के लिए प्रतिबद्ध है और हम नरेंद्र मोदी के 'सहकार से समृद्धि' के दृष्टिकोण की तर्ज प्रधानमंत्री पर किसानों के लिए काम करना जारी रखेंगे।

Advertisment

 किसानों की आय दोगुनी करने का सपना

इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने कहा, ‘‘किसानों की आय दोगुनी करने के सपने को पूरा करने के लिए हम प्रधानमंत्री के आत्मानिर्भर कृषि और आत्मानिर्भर भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप प्रदर्शन करना जारी रखे हैं।’’

गुजकोमासोल के अध्यक्ष भी हैं संघानी

दिलीप भाई संघानी गुजरात राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (गुजकोमासोल) के अध्यक्ष भी हैं। वह इस पद पर 2017 से हैं। वह गुजरात सरकार के मंत्रिमंडल में कृषि, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य पालन, गाय-प्रजनन, जेल, उत्पाद शुल्क कानून और न्याय, विधायी और संसदीय मामलों के पूर्व मंत्री रहे हैं।   वर्ष 2021 में, संघानी को भारत में सहकारी समितियों के शीर्ष निकाय, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ (एनसीयूआई) के अध्यक्ष के पद के लिए चुना गया था।  इफको देश की प्रमुख उर्वरक कंपनियों में से एक है। इसने नैनो यूरिया को लिक्विड (तरल) रूप में भी देश में पेश किया है।

Maharashtra Uttarakhand gujarati news channel live a fertiliser man chairman-iffco farm technique first nano general manager gujarat news channel gujarati samachar gujarati samachar live IFFCO chairman iffco franchisee kaise khole indian farming january current affairs 2021 managing director & ceo managing director of iffco mandi price vice chairman dileep sanghani
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें