Advertisment

RR VS DC: दिल्ली की लगातार दूसरी हार, राजस्थान ने दी करारी मात

RR VS DC: दिल्ली की लगातार दूसरी हार, राजस्थान ने दी करारी मात RR VS DC: Delhi's second consecutive defeat, Rajasthan beat

author-image
Bansal News
RR VS DC: दिल्ली की लगातार दूसरी हार, राजस्थान ने दी करारी मात

RR VS DC: IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज शाम का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने जयसवाल और बटलर के अर्धशतकों की मदद से 199 रन बोर्ड पर टांग डाले। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स 142 रन ही बना सकी। इसी के साथ राजस्थान ने IPL 2023 में 57 रन से अपनी पहली जीत दर्ज की है।

Advertisment

पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हुआ

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला दिल्ली के लिए गलत साबित हुआ। बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरूआत बेहद शानदार रही। पहले विकेट के लिए यशस्वी जयसवाल और जोश बटलर ने 98 रन की साझेदारी कर डाली। जयसवाल के आउट होने के बाद कप्तान संजू सैमसन भी कुलदीप यादव का शिकार बन गए। आखिर में शिमरोन हेटमायर की तेजतर्रार 37 रन की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली के सामने 200 रन का लक्ष्य रखा।

[caption id="attachment_207358" align="alignnone" width="1265"]josh_butler जोश बटलर अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान[/caption]

राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा जोश बटलर ने 79 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौका और 1 छक्का शामिल था। वहीं जयसवाल ने भी 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 60 रन बनाए। दिल्ली के लिए मुकेश कुमार ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।

Advertisment

[caption id="attachment_207361" align="alignnone" width="1022"]Yashasvi_ Jaiswal यशस्वी जयसवाल अर्धशतक बनाने के बाद[/caption]

201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्सकी शुरूआत बेहद खराब रही। 0 रन के स्कोर पर पृथ्वी शॉ और मनीष पांडेय पवेलियन लौट गए। दोनों को बोल्ट ने चलता किया। इसके बाद वॉर्नर का साथ देने आए रिले रूसो भी 12 रन पर चलते बने। रूसो के बाद वॉर्नर और ललित यादव ने टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। भले ही वॉर्नर क्रीज पर थे, लेकिन वह अपने टीम को जीत नहीं दिला सके। वॉर्नर ने 7 चौकों की मदद से 70 रन बनाए।

[caption id="attachment_207352" align="alignnone" width="1258"]david warner- lalit yadav डिवेड वॉर्नर और ललित यादव अपनी पारी के दौरान[/caption]

Advertisment

वॉर्नर के अलावा ललित यादव ने 5 चौकों की मदद से 38 रन बनाए, लेकिन वह बोल्ट का शिकार बन गए। दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज स्कोर नहीं कर सका। अंत में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 142 रन ही बना सकी।

Rajasthan Royals delhi capitals IPL 2023 RR vs Dc Davis Warner
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें