Advertisment

GST Scam: जीएसटी घोटाले में दिल्ली के रहने वाले भाई-बहन गिरफ्तार, अबतक कुल इतने लोग पकड़े गए

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की नोएडा पुलिस ने बताया कि कि उसने करोड़ों रुपये के ‘जीएसटी घोटाले’ के सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

author-image
Bansal news
My Bill-My Rights Scheme: इस ऐप पर जीएसटी बिल ‘अपलोड’ कर जीत सकते है 10 लाख का इनाम

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की नोएडा पुलिस ने बुधवार को बताया कि कि उसने करोड़ों रुपये के ‘जीएसटी घोटाले’ के सिलसिले में दिल्ली के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कथित घोटाले से सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हुआ है।

Advertisment

अधिकारियों ने दी  जानकारी

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवीनतम गिरफ्तारी के साथ अबतक इस मामले में 20 लोगों को पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने बताया कि यह ‘घोटाला’ जाली आधार कार्ड के आधार पर बनाई जा रही हजारों फर्जी कंपनियों, उनके द्वारा

बनाए जा रहे फर्जी चालान और उनकी ओर से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दावा करने से संबंधित है।

नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया,‘‘पकड़े गए आरोपियों की पहचान जतिन मोरजानी (21) और डॉल्सी मोरजानी (23) के रूप में की गई है जो रिश्ते में भाई बहन हैं और राष्ट्रीय राजधानी के पीतमपुरा इलाके में रहते

Advertisment

हैं।’’उन्होंने बताया, ‘‘दोनों दीपक मोरजानी के बच्चे हैं, जिन्हें इस मामले में उनकी पत्नी के साथ पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

जीएसटी ‘घोटाले’ की जांच कर रही पुलिस 

जतिन और डॉल्सी फर्जी कंपनियां बनाने और पैसे के लेन-देन में शामिल थे।’’अधिकारी ने बताया कि उन्हें नोएडा सेक्टर 20 पुलिस थाना के अधिकारियों ने मंगलवार को गिरफ्तार किया, जो जीएसटी ‘घोटाले’ की जांच कर रही है, जिसमें पहले 18 लोगों को

गिरफ्तार किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने, नोएडा पुलिस ने उस गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जिसे अब ‘जीएसटी घोटाला’ के नाम से जाना जाता है।

Advertisment

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान करीब 3,077 फर्जी कंपनियों की जानकारी मिली थी जिनकी ओर से आईटीसी का दावा किया जा रहा था। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती पुलिस जांच में इन फर्जी फर्मों से लगभग 8,500 करोड़ रुपये के लेनदेन का पता चला है।

ये भी पढ़ें:

Aurangabad Zoo: औरंगाबाद चिड़ियाघर में बाघिन ‘समृद्धि’ बनी मां, एक शावक को दिया जन्म

Relationship Tips: शादी करने से पहले कर लें ये जरूरी कन्वर्सेशन, रिश्ते की मजबूती के लिए है मील का पत्थर

Advertisment

Maharashtra Flood: महाराष्ट्र के इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात, भारी बारिश का अलर्ट जारी

CG News: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत, युवा इन 14 खेलों में हो सकते है शामिल

Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र आज से, विपक्ष कर सकता है इन मुद्दों पर हंगामा

gst scam 2 siblings held in delhi total arrests now 20"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें