नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की नोएडा पुलिस ने बुधवार को बताया कि कि उसने करोड़ों रुपये के ‘जीएसटी घोटाले’ के सिलसिले में दिल्ली के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कथित घोटाले से सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हुआ है।
अधिकारियों ने दी जानकारी
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवीनतम गिरफ्तारी के साथ अबतक इस मामले में 20 लोगों को पकड़ा जा चुका है। पुलिस ने बताया कि यह ‘घोटाला’ जाली आधार कार्ड के आधार पर बनाई जा रही हजारों फर्जी कंपनियों, उनके द्वारा
बनाए जा रहे फर्जी चालान और उनकी ओर से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का दावा करने से संबंधित है।
नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया,‘‘पकड़े गए आरोपियों की पहचान जतिन मोरजानी (21) और डॉल्सी मोरजानी (23) के रूप में की गई है जो रिश्ते में भाई बहन हैं और राष्ट्रीय राजधानी के पीतमपुरा इलाके में रहते
हैं।’’उन्होंने बताया, ‘‘दोनों दीपक मोरजानी के बच्चे हैं, जिन्हें इस मामले में उनकी पत्नी के साथ पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
जीएसटी ‘घोटाले’ की जांच कर रही पुलिस
जतिन और डॉल्सी फर्जी कंपनियां बनाने और पैसे के लेन-देन में शामिल थे।’’अधिकारी ने बताया कि उन्हें नोएडा सेक्टर 20 पुलिस थाना के अधिकारियों ने मंगलवार को गिरफ्तार किया, जो जीएसटी ‘घोटाले’ की जांच कर रही है, जिसमें पहले 18 लोगों को
गिरफ्तार किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने, नोएडा पुलिस ने उस गिरोह का भंडाफोड़ किया था, जिसे अब ‘जीएसटी घोटाला’ के नाम से जाना जाता है।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान करीब 3,077 फर्जी कंपनियों की जानकारी मिली थी जिनकी ओर से आईटीसी का दावा किया जा रहा था। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती पुलिस जांच में इन फर्जी फर्मों से लगभग 8,500 करोड़ रुपये के लेनदेन का पता चला है।
ये भी पढ़ें:
Aurangabad Zoo: औरंगाबाद चिड़ियाघर में बाघिन ‘समृद्धि’ बनी मां, एक शावक को दिया जन्म
Maharashtra Flood: महाराष्ट्र के इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात, भारी बारिश का अलर्ट जारी
CG News: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत, युवा इन 14 खेलों में हो सकते है शामिल
Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र आज से, विपक्ष कर सकता है इन मुद्दों पर हंगामा