Advertisment

Delhi: विश्वस्तरीय बनेगी दिल्ली सड़कें, सरकार ले सकती है जर्मनी से मदद

author-image
Bansal News
Delhi: विश्वस्तरीय बनेगी दिल्ली सड़कें, सरकार ले सकती है जर्मनी से मदद

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार नगर की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने के लिए जर्मन विशेषज्ञों की मदद लेने पर विचार कर सकती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को यह जानकारी दी। भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन से मुलाकात के बाद केजरीवाल ने यह बयान दिया। एकरमैन ने कहा कि दोनों पक्षों ने शासन तथा बुनियादी ढांचा विकास, अपशिष्ट प्रबंधन और ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ दिल्ली स्कूल प्रणाली, बुनियादी ढांचा विकास, अपशिष्ट प्रबंधन और ऊर्जा में सहयोग के अवसर समेत शासन पर मेरी व्यापक चर्चा हुई।’’

Advertisment

दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा कि जर्मन राजदूत ने दिल्ली सरकार के विद्यालयों एवं अस्पतालों में लाये गये ‘क्रांतिकारी बदलावों’ को लेकर मुख्यमंत्री की तारीफ की। बयान में एकरमैन के हवाले से कहा गया है, ‘‘दिल्ली में सरकारी विद्यालयों में बदलाव देखकर मुझे खुशी होती है, पहले सरकारी विद्यालयों की स्थिति बहुत खराब थी लेकिन अब वे पूरे भारत में सबसे अलग हैं। बस चार से पांच साल में सरकारी विद्यालयों को विश्वस्तरीय बनते देखना आश्चर्यजनक है।’’

बयान के अनुसार राजदूत ने दिल्ली सरकार के स्कूलों का दौरा करने की इच्छा भी प्रकट की तथा प्रदूषण रोकथाम उपायों समेत विभिन्न मुद्दों पर सरकार को जर्मन विशेषज्ञता की पेशकश की। केजरीवाल ने जर्मन राजदूत से कहा कि दिल्ली सरकार ने अत्याधुनिक सरकारी स्कूल ढांचा तैयार किया, शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापाकों को प्रशिक्षण दिया । मुख्यमंत्री ने अभियंताओं के प्रशिक्षण का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हम दिल्ली की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाना चाहते हैं और हम इस संबंध में जर्मन विशेषज्ञों की मदद लेने पर विचार कर सकते हैं।’’

New Delhi delhi (Delhi Government Delhi NCR Hindi Samachar Delhi NCR News in Hindi Latest Delhi NCR News in Hindi Arvind Kejriwal Manish Sisodia pwd 29 to 99 store in delhi delhi police constable driver class delhi police constable driver video class Delhi Roads delhi roads modernization Delhi roads to become world class delhi to jaipur train first class delhi to london by road delhi to london road route delhi to london road trip delhi to meerut european style roads in delhi first offline class in delhi by himanshi singh how to get from delhi airport world class facilities in delhi govt hospitals world class school
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें