Advertisment

Delhi Zoo: नवरात्रि स्पेशल! भगवान के पर नाम रखे गए शेर-शेरनियों के नाम

Delhi Zoo: नवरात्रि स्पेशल! भगवान के पर नाम रखे गए शेर-शेरनियों के नाम Delhi Zoo: Navratri Special! Names of lions and lionesses named after God

author-image
Bansal News
Delhi Zoo: नवरात्रि स्पेशल! भगवान के पर नाम रखे गए शेर-शेरनियों के नाम

नई दिल्ली। पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने नवरात्रि के अवसर पर दो शेरनियों और एक शेर का नाम महा गौरी, शैलजा और महेश्वर रखा। इन्हें हाल में गुजरात से दिल्ली के चिड़ियाघर लाया गया है। दिल्ली के चिड़ियाघर को पिछले महीने गुजरात के सक्करबाग से पशु आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत प्रजनन उद्देश्य के लिए शेर और शेरनी मिले हैं।

Advertisment

चिड़ियाघर में वन्यजीव सप्ताह के समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री शामिल हुए और उन्होंने शेर और शेरनी के बाड़े के पास ऐसे पेड़ लगाए जो गुजरात में पाये जाते हैं। एक बयान में कहा गया कि यह नवरात्रि का अवसर है इसलिए चौबे ने इन शेरों के नाम महा गौरी, शैलजा तथा महेश्वर रखा।

मंत्री ने महाराष्ट्र के गोरेवाड़ा वन्यजीव बचाव केंद्र से लाई गई दो बाघिन का नाम अदिति और सिद्धि रखा। बाघिनों को चंद्रपुर के भ्रामापुरी वन प्रभाग से बचाया गया था। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण के अनुसार, संरक्षण प्रजनन कार्यक्रम में वैसी प्रजातियों का संरक्षण किया जाता है, जिनकी संख्या उनके निवास क्षेत्रों में औद्योगीकरण, अवैध शिकार और जलवायु परिवर्तन की वजह से कम हो रही है या निकट भविष्य में कम हो सकती है।

News state common man issues national news Delhi News Delhi news hindi news new-delhi-city-common-man-issues Delhi Hindi Samachar Delhi News in Hindi Latest Delhi News in Hindi lion delhi zoo ashwini choubey mos Delhi state news for suggestions online naming of wildlife zoo Delhi आनलाइन चर्चा दिल्ली चिड़ियाघर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें