Advertisment

Delhi Weather Update: दिल्ली में इस सर्दी के सीजन में सबसे ठंड रही आज की सुबह, इतने डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पारा

author-image
Bansal News
Delhi Weather Update: दिल्ली में इस सर्दी के सीजन में सबसे ठंड रही आज की सुबह, इतने डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का पारा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार की सुबह मौसम की सबसे सर्द सुबह रही, जब पारा 5.3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी। आई‍एमडी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह दिल्ली के आसमान में कोहरे की हल्की परत छाई रही, जिससे दृश्यता घटकर 500 मीटर तक रह गई। विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। यह दिल्ली में इस साल ठंड में दर्ज अब तक का सबसे कम तापमान है।

Advertisment

आईएमडी के अनुसार, पालम हवाईअड्डे पर सुबह साढ़े पांच बजे सबसे कम दृश्यता 200 मीटर दर्ज की गई। वहीं, सफदरजंग हवाईअड्डे पर सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता घटकर 500 मीटर रह गई। मौसम विभाग ने बताया कि बहुत घना कोहरा होने पर दृश्यता 0 से 50 मीटर के बीच होती है। वहीं, घना कोहरा होने पर दृश्यता 51 से 200 मीटर, मध्यम कोहरा होने पर 201 से 500 मीटर और हल्का कोहरा होने पर 501 से 1,000 के बीच दर्ज का जाती है। आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।

IMD Delhi News दिल्‍ली न्‍यूज Delhi Weather Delhi Weather News Delhi Temperature delhi cold आईएमडी दिल्ली समाचार दिल्ली तापमान दिल्ली मौसम दिल्ली ठंड cold in delhi delhi fog दिल्ली कोहरा दिल्ली में सर्दी दिल्ली मौसम समाचार
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें