नई दिल्ली। Delhi Weather Update: द्वारका समेत दिल्ली के कुछ हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई, जबकि दिन में बारिश की कोई संभावना नहीं थी। मौसम कार्यालय ने कहा कि दिल्ली में अगले कुछ दिन में हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अपडेट
मौसम कार्यालय के अनुसार, 20 जून तक अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। दिल्ली में बुधवार को भीषण गर्मी पड़ी और अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 29.7 डिग्री सेल्सियस रहा। पूरे दिन आर्द्रता का स्तर 43 प्रतिशत से 57 प्रतिशत के बीच बना रहा।
दिल्ली के कुछ स्थानों (नरेला, अलीपुर, द्वारका, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग, लोदीरोड, नेहरू स्टेडियम, आईजीआई एयरपोर्ट) के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चल सकती हैं: आईएमडी pic.twitter.com/FqXzc2tkN0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2023
हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और शाम को एक या दो स्थानों पर बहुत हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है। शहर में 18 और 19 जून को हल्की बारिश या गरज के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को तेज हवाएं चलने और अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 और 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।