नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को उमस भरा मौसम बरकरार रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं। शहर के प्रमुख मौसम स्टेशन सफदरजंग वेधशाला में सोमवार को सुबह न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है।
आईएमडी ने जारी किया पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले दो दिन भी हल्की बारिश होने की संभावना है, लेकिन इससे तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा।
21/08/2023: 11:00 IST; Light intensity rain/drizzle would occur over and adjoining areas of Karnal (Haryana) Deoband, Nazibabad, Bijnaur (U.P.) during next 2 hours. pic.twitter.com/tlhvXv0JnY
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) August 21, 2023
सामान्य से अधिक बारिश दर्ज
दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है और इस साल अब तक संचयी वर्षा 774 मिलीमीटर के वार्षिक कोटा के बराबर हो चुकी है। हालांकि, अगस्त में राष्ट्रीय राजधानी में बारिश में भारी कमी दर्ज की गई है और इस महीने में क्षेत्र में सामान्य से 85 प्रतिशत कम पानी बरसा है।
ये भी पढ़ें
Noida Traffic Campaign: यातायात पुलिस ने चलाया अभियान, एक हजार से ज्यादा वाहनों के काटे चालान
Rajasthan Transfer: राजस्थान में प्रशासनिक फेरबदल, 27 अधिकारियों का किया तबादला
Asian Junior Squash championship: भारत की 15 वर्षीय अनाहत सिंह ने जीता गोल्ड मेडल, जानें पूरी खबर