/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/की.jpg)
नई दिल्ली। Delhi Weather Update प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे थे, तब राष्ट्रीय राजधानी के आसमान में बादल छाए हुए थे। मौसम कार्यालय ने लाल किले के आसपास के इलाकों में हल्की बारिश होने और तेज हवाएं चलने का भी अनुमान जताया है।
मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को एक विशेष पूर्वानुमान जारी कर कहा कि सोमवार सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे के बीच लाल किले और उसके आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, “पूर्वाह्न के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है।”
जाने कैसा रहा मौसम
आईएमडी के अनुसार, शहर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें