Advertisment

Delhi Weather News: दिल्ली में बादल छाने से न्यूनतम तापमान बढ़ा

Delhi Weather News: दिल्ली में बादल छाने से न्यूनतम तापमान बढ़ा

author-image
Bhasha
Delhi Weather Update: आज आसमान में छाए रहेंगे काले बादल, झमाझम बारिश होने के आसार

नयी दिल्ली, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दिल्ली में सोमवार को पुरवाई हवाएं चलने और आंशिक रूप से बादल छाये रहने के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक नौ डिग्री सेल्सियस (9 Degree Celcius) दर्ज किया गया।

Advertisment

उसने बताया कि अधिकमत तापमान के 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है।

रविवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 5.7 और 15.3 डिग्री सेल्सियस रहने के कारण दिनभर ठंड की स्थिति बनी रही थी।

आईएमडी के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में पुरवाई हवा चल रही है, जो बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालय से आने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं के मुकाबले कम सर्द होती हैं।

Advertisment

इस बीच, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह नौ बजे 380 दर्ज किया गया। रविवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 347 था। शनिवार को यह 407, शुक्रवार को 460, बृहस्पतिवार को 429 और बुधवार को 354 था।

उल्लेखनीय है कि 0-50 के बीच एक्यूआई को ‘बेहतर’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘सामान्य’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

Bansal News Bansal News MP CG weather news Delhi Weather Delhi Weather News Weather News Updates Delhi Weather News Alert
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें