Advertisment

Delhi Weather: दिल्ली में न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी

Delhi Weather: दिल्ली में न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी

author-image
Bansal News
Delhi Weather: दिल्ली में न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) दिल्ली के न्यूनतम तापमान (Delhi Weather) में बुधवार को बढ़ोतरी हुई और यह 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि न्यूनतम तापमान अभी भी सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यह जानकारी दी।

Advertisment

मंगलवार को शहर शीतलहर (Cold Waves) की चपेट में रहा और न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस कम था।

आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि अगले दो दिन में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस (4 Degree Celsius) की गिरावट का अनुमान है इसलिए शीतलहर की स्थिति वापस आ सकती है।

उन्होंने कहा, “मैदानी इलाकों में चल रही बर्फीली हवाओं से पारा और नीचे गिर सकता है।”

Advertisment

मैदानी इलाकों में यदि न्यूनतम तापमान गिरकर चार डिग्री सेल्सियस हो जाता है तो आईएमडी शीतलहर की घोषणा कर देता है।

गंभीर शीतलहर की स्थिति तब होती है जब न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस या उससे कम दर्ज किया जाता है।

Bansal News Bansal News MP CG delhi Delhi Weather Delhi Weather News Delhi Weather Updates मौसम विभाग Delhi Weather Alert मौसम विज्ञान विभाग Delhi Weather Minimum Temperature दिल्ली न्यूनतम तापमान दिल्ली शीतलहर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें