Delhi Water Crisis: दिल्ली में जल संकट को लेकर जल मंत्री आतिशी ने अपना अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल (Delhi Water Crisis) को शुरू कर दिया है। अनशन के दौरान वह सिर्फ पानी का सेवन करेंगी। हरियाणा से प्रतिदिन 100 मिलियन गैलन पानी छोड़ने की मांग को लेकर आतिशी ने शुक्रवार को दक्षिण दिल्ली के भोगल इलाके में अपना निश्चितकालीन अनशन शुरू किया है।
दिल्ली जल मंत्री आतिशी (Delhi Water Crisis) ने यह हड़ताल हरियाणा पर प्रतिदिन 100 मिलियन गैलन पानी छोड़ने के लिए दबाव बनाने के लिए है। अनिश्चितकालीन अनशन के दौरान आतिशी के साथ मंच पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और पार्टी के अन्य विधायक भी मौजूद हैं।
पानी सत्याग्रह के पूर्व, राजघाट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
दशकों पहले, बापू ने स्वदेश के लिए, आम लोगों के अधिकार के लिए सत्याग्रह का रास्ता अपनाया था। आज उनके दिखाए पथ पर चलते हुए, मैं दिल्ली के लोगों को हरियाणा से उनके हिस्से का… pic.twitter.com/D2WodPTpfJ
— Atishi (@AtishiAAP) June 21, 2024
अब यही विकल्प बचा है- आतिशी
जल संकट को लेकर अनशन (Delhi Water Crisis) शुरू करने से पहले आतिशी जैन, सुनीता केजरीवाल, संजय सिंह समेत आम आदमी पार्टी के नेता एक साथ राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार में जल मंत्री होने के नाते मैंने दिल्ली को पानी दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया है।
#WATCH | Delhi Water Minister Atishi begins indefinite hunger strike for water crisis
Delhi CM Arvind Kejriwal's wife Sunita Kejriwal says, " Kejriwal says that 'when I see on tv, the way Delhi people are suffering due to water scarcity, it hurts me. I hope Atishi's 'tapasya'… pic.twitter.com/faQepXdv5y
— ANI (@ANI) June 21, 2024
मगर कोई परिणाम नहीं मिलने पर अब मेरे पास अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल (Delhi Water Crisis) करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कि यह भूख हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक हरियाणा सरकार दिल्ली को उसके हक का पानी नहीं दे देती।
सीएम का बीजेपी पर निशानाअनशन के दौरान मंच से सुनीता केजरीवाल ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का तिहाड़ जेल से संदेश पढ़ा, जिसमें उन्होंने उम्मीद जताई कि आतिशी की तपस्या जरूर सफल होगी। सीएम ने अपने इस संदेशमें कहा कि भीषण गर्मी के बीच जल संकट से जूझ रहे लोगों की दुर्दशा को टीवी पर देखकर उन्हें बहुत बुरा लगता है।
साथ ही संदेश में यह भी लिखा था कि प्यासे को पानी पिलाना हमारी संस्कृति है। दिल्ली को पड़ोसी राज्यों के द्वारा जल मुहैया करवाया जाता है। हमें ऐसी भीषण गर्मी में पड़ोसी राज्यों से मदद की उम्मीद थी, लेकिन हरियाणा ने दिल्ली का पानी का हिस्सा ही कम कर दिया है।
दिल्ली सीएम ने संदेश के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों राज्यों में अलग-अलग पार्टी की सरकारें हैं, लेकिन क्या पानी पर राजनीति करने का समय है?
ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal News: तिहाड़ जेल से बाहर नहीं आएंगे दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, HC ने सुरक्षित रखा फैसला
ये भी पढ़ें- Vande Bharat Train Food: वंदेभारत एक्सप्रेस के खाने में मिला मरा हुआ कॉकरोच, यात्री की शिकायत पर IRCTC ने मांगी माफी