Delhi Vidhan Sabha Chunav Date Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.
केंद्रीय चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव की तारीख एवं वोटो की गिनती के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जायेंगे। वोटो की गिनती 8 फरवरी को होगी। इस दिन साफ हो जाएगा कि दिल्ली में तीसरी बार आपकी सरकार बनेगी या अन्य कोई किसी पार्टी की।
गौरतलब है कि इस बार भी दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाते रहें। युवा लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाते रहें हैं। लोकसभा चुनाव में नया रिकॉर्ड बना है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में भी लोकतंत्र मजबूत होता रहेगा।
चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ईवीएम फुलप्रूफ डिवाइस है. ईवीएम में वायरस नहीं आ सकता. चुनाव में पारदर्शिता हमारी प्राथमिकता है.
नहीं होती ईवीएम से छेड़छाड़
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ की बात में दम नहीं है। कोर्ट ने माना है कि ईवीएम हैक नहीं हो सकती. लेकिन ईवीएम पर शक जताने की कोशिश की गई. चुनाव से सात-आठ दिन पहले ईवीएम तैयार हो जाती है.
एजेंट के सामने ईवीएम सील होती है. मतदान के बाद ईवीएम सील की जाती है. ईवीएम में अवैध वोट की संभावना नहीं है. ईवीएम की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है.