Advertisment

Delhi Video Viral: कार के बोनट पर शख्स को 3 किलोमीटर घसीटा, सामने आया घटना का वीडियो

बीती रात करीब 11 बजे आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही एक कार के बोनट पर एक व्यक्ति को करीब 2-3 किलोमीटर तक घसीटा गया।

author-image
Bansal News
Delhi Video Viral: कार के बोनट पर शख्स को 3 किलोमीटर घसीटा, सामने आया घटना का वीडियो

दिल्ली। Delhi Video Viral इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से सामने आई है जहां पर बीती रात करीब 11 बजे आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही एक कार के बोनट पर एक व्यक्ति को करीब 2-3 किलोमीटर तक घसीटा गया।

Advertisment

जाने पीड़ित शख्स ने क्या कही बात

यहां पर घटना को लेकर पीड़ित व्यक्ति चेतन ने कहा कि, मैं ड्राइवर हूं, मैं एक यात्री को छोड़कर जैसे आश्रम के पास पहुंचा तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार हिट किया, फिर मैंने इन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन ये नहीं रोके फिर मैं इनके बोनट के ऊपर लटक गया लेकिन फिर भी इन्होंने नहीं रोका। वह मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक घसीटता गया। रास्ते में मैंने एक पीसीआर देखा और उन्होंने हमारा पीछा किया तब जाकर ये कार रोकी। वह व्यक्ति पूरी तरह से नशे में था।

कार मालिक ने दी सफाई

मेरी कार उनकी कार को हिट नहीं की थी, मैं गाड़ी चला रहा था तभी वो जानबूझकर मेरी कार के बोनट पर चढ़ गए। मैंने उनसे नीचे उतरने को कहा लेकिन उन्होंने नहीं सुना। मैंने फिर अपनी कार रोका और उनसे कहा कि आप ये क्या कर रहा हो?: आरोपी रामचंद कुमार, दिल्ली

Advertisment
Delhi News Delhi Video Viral
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें