Advertisment

Delhi Urinating at Airport Case : फिर पैसेंजर की करतूत आई सामने ! शराब के नशे में टर्मिनल तीन के एक्जिट गेट पर की पेशाब

यहां स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल तीन के प्रस्थान वाले हिस्से में द्वार पर पेशाब करने के आरोप में 39 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

author-image
Bansal News
Delhi Urinating at Airport Case : फिर पैसेंजर की करतूत आई सामने ! शराब के नशे में टर्मिनल तीन के एक्जिट गेट पर की पेशाब

नई दिल्ली।Delhi Urinating at Airport Case यहां स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल तीन के प्रस्थान वाले हिस्से में द्वार पर पेशाब करने के आरोप में 39 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि बिहार निवासी जौहर अली खान नशे में था और रविवार की शाम को हुई घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटे बाद उसे जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

Advertisment

जानें क्या है पूरी खबर

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें रविवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर टर्मिनल तीन के प्रस्थान वाले हिस्से में द्वार संख्या छह पर पेशाब कर दिया है। पुलिस के अनुसार, खान नशे में लग रहा था और उसने सार्वजनिक स्थल पर हंगामा किया तथा लोगों को अपशब्द कहे। उन्होंने बताया कि खान को सऊदी अरब के दम्माम शहर के लिए रवाना होना था। पुलिस उपायुक्त (हवाईअड्डा) रवि कुमार सिंह ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में खान की जांच की गई और वह अल्कोहल के नशे में पाया गया।

ये धाराएं की दर्ज

डीसीपी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (अश्लील कृत्य) और 510 (नशे में सार्वजनिक स्थान पर अनुचित आचरण) के तहत मामला दर्ज कर खान को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उसे जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया गया। इससे पहले, पिछले साल 26 नवंबर को न्यूयार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान में नशे की हालत में एक व्यक्ति ने एक महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था। महिला ने उसके खिलाफ एयर इंडिया में शिकायत की जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ चार जनवरी को एक प्राथमिकी दर्ज की और शनिवार को उसे बेंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

delhi delhi police delhi flight urinating in air india air india flight new york to delhi air india passenger urinated air india passenger urinating air india urination air india urination case aryan khan peeing in airport aryan khan peeing in airport video aryan khan urinating airport aryan khan urinating in airport aryan khan urinating in airport video drunk urinating in public man urinating urinating urinating passengers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें