Advertisment

Delhi: UPSC के अभ्यर्थियों का दिल्ली में प्रदर्शन, जानें क्या है उनकी मांगे

author-image
Bansal News
Delhi: UPSC के अभ्यर्थियों का दिल्ली में प्रदर्शन, जानें क्या है उनकी मांगे

Delhi: दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड के अंदर संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तैयारी कर रहे छात्रों ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के ओल्ड राजिंदर नगर इलाके में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि जिस तरह कोविड के कारण अन्य अतिरिक्त परिक्षाएं आयोजित कराई गई उसी तरह उन्हें भी एक अतिरिक्त प्रयास मिले।

Advertisment

publive-image

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में पिछले 2 दिन से लगातार छात्र अपने लिए इंसाफ की केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि उनको अतिरिक्त एक बार एग्जाम में बैठने का मौका दिया जाए। छात्रों का कहना है कि हम लोगों ने देश के 100 से अधिक सांसदों से संपर्क किया। उन्होंने हमारे पक्ष में अपनी बात कही है। इसके अलावा इस मामले की समिति की रिपोर्ट में भी छात्रों को अवसर देने की बात कही गई है, लेकिन अभी तक यह उपलब्ध नहीं किया गया है।

विरोध करने वाले UPSC उम्मीदवारों में से एक ने कहा, "महामारी के बीच हमने परीक्षा पास करने के प्रयास खो दिए, क्योंकि हम तैयारी नहीं कर सके। इसलिए हम यूपीएससी को पास करने के लिए एक अतिरिक्त प्रयास करने के लिए कह रहे हैं।" एक अन्य प्रदर्शनकारी, जिनका नाम गरिमा है, उनका कहना है कि SSC (जीडी) और अग्निवीर को कोविड के कारण अतिरिक्त प्रयास दिए गए थे। तो वह हमारे लिए ऐसा क्यों नहीं कर सकते? हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं।

Advertisment

UPSC उम्मीदवार राशी ने कहा, "हमें 2 साल आयु में छूट और 2 अतिरिक्त मौके दिए जाएं। UPSC उम्मीदवारों के लिए कोविड नहीं था? सरकार MSME को (कोविड के बाद) उठाने की कोशिश कर रही, लोन माफ कर रही फिर हमारे लिए क्यों नहीं कर सकती? लाशें सिर्फ जलती हुई नहीं होती, वह हम जैसी भी होती जिनके सपने मरते। "

बता दें कि छात्रों के इस विरोध प्रदर्शन में ओल्ड राजेंद्र नगर, मुखर्जी नगर, मुनिरका समेत अन्य कई जगहों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों ने हिस्सा लिया है। हालांकि विरोध प्रदर्शन कर रहे UPSC उम्मीदवारों को कही-कही पुलिस खदेड़ती भी दिखाई दे रही है।

Advertisment

[video width="1280" height="720" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/GIFwRvped2XjZMYD.mp4"][/video]

delhi UPSC student protest UPSC Notification 2022 iAS Coaching Institutes in Rajinder Naga old rajendra nagar upsc 2022 notification upsc coaching in old rajendra nagar upsc cse 2022 notification upsc cse attempt upsc extra attempt upsc extra chance upsc ias 202 vacancy upsc ias age limit upsc ias extra chance upsc protest upsc vacancy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें