DU Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) 8 जुलाई 2025 से अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के दूसरे चरण के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS-UG) पोर्टल खोल रही है। इस चरण में छात्र नए पंजीकरण कर सकेंगे। साथ ही, पहले चरण में आवेदन करने वाले उम्मीदवार भी पाठ्यक्रम और कॉलेज की प्राथमिकताएं दर्ज कर सकेंगे।
स्टूडेंट्स 8 जुलाई से 14 जुलाई 2025 की रात 11:59 बजे तक प्रोग्राम और कॉलेज की पसंद भर सकते हैं। 14 जुलाई को सभी प्राथमिकताएं अपने आप लॉक हो जाएंगी। इसके बाद पहला सीट अलॉटमेंट लिस्ट 15 जुलाई को शाम 5 बजे जारी किया जाएगा।
11 जुलाई तक खुली रहेगी करेक्शन विंडो (DU UG Admissions 2025 Phase 1)
पहले चरण में आवेदन करते समय जिन छात्रों से कोई गलती हुई है, उनके लिए CSAS पोर्टल पर करेक्शन विंडो 6 जुलाई से 11 जुलाई रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी। इस दौरान छात्र अपनी गलतियों को सुधार सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
- आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध Registration Link पर क्लिक करें।
- New Registration विकल्प चुनकर मांगी गई जानकारी दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
- फिर अन्य आवश्यक विवरण भरें और आवेदन फॉर्म पूरा करें।
- निर्धारित आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म को सबमिट करें और उसका एक प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
आवेदन शुल्क (Application Fees)
- सामान्य, ओबीसी-एनसीएल, और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के छात्रों के लिए ₹250
- एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के छात्रों के लिए ₹100
- BFA कोर्स के लिए ₹400 अतिरिक्त शुल्क
- ईसीए और खेल कोटा के लिए ₹100 अतिरिक्त शुल्क
IGNOU Admissions 2025: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी आगे
IGNOU Admissions 2025: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई सत्र 2025 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र अब स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट प्रोग्राम्स में नामांकन के लिए 15 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..