Advertisment

Delhi Transport Department: दिल्ली में इतने लाख वाहनों का पंजीकरण हुआ रद्द, जानिए वजह

Delhi News: दिल्ली के परिवहन विभाग ने परिचालन की अवधि को पार कर चुके 54 लाख से अधिक वाहनों का 27 मार्च तक पंजीकरण रद्द

author-image
Bansal news
Delhi Transport Department: दिल्ली में इतने लाख वाहनों का पंजीकरण हुआ रद्द, जानिए वजह

Delhi Transport Department: दिल्ली के परिवहन विभाग ने परिचालन की अवधि को पार कर चुके 54 लाख से अधिक वाहनों का 27 मार्च तक पंजीकरण रद्द कर दिया है। इनमें ऑटोरिक्शा, कैब और दोपहिया वाहन भी शामिल हैं। विभाग के अनुसार जिन वाहनों का पंजीकरण रद्द किया गया है उनमें कुछ ऐसे वाहन हैं जिन्हें वर्ष 1900 और 1901 में पंजीकृत कराया गया था।

Advertisment

यह भी पढ़ें: NCERT Recruitment: एनसीईआरटी ने निकली बंफर भर्ती, जानिए क्या है प्रक्रिया

सुप्रीम कोर्ट ने क्या दिया फैसला

वर्ष 2018 में उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली में क्रमश: 10 वर्ष और 15 वर्ष पुराने डीजल एवं पेट्रोल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया था। न्यायालय ने कहा था कि आदेश का उल्लंघन करने वाले वाहनों को जब्त कर लिया जाए। राष्ट्रीय हरित अधिकरण के 2014 के आदेश में 15 वर्ष पुराने वाहनों को सार्वजनिक स्थानों पर खड़ा करने की मनाही की गयी है।

यह भी पढ़ें: MP Three New Trains: मध्य प्रदेश को मिलीं तीन नई ट्रेन, पीएम नरेंद्र मोदी ने रीवा में दिखाई हरी झंडी

Advertisment

कहाँ हुए सबसे ज्यादा वाहन रद्द

परिवहन विभाग के अनुसार साउथ दिल्ली पार्ट वन में सबसे अधिक वाहनों का पंजीकरण रद्द किया गया है। वहां 27 मार्च तक 9,285 तिपहिया वाहनों तथा 25,167 कैब का पंजीकरण रद्द किया गया। मॉल रोड जोन में 2,90,127 वाहनों, आईपी डिपो में 3,27,034 वाहनों, साउथ दिल्ली पार्ट वन में 9,99,999 वाहनों, साउथ दिल्ली पार्ट टू में 1,1,69,784 वाहनों , जनकपुरी में 2, 7,06,921 वाहनों, लोनी में 4,35,408 वाहनों, सराय काले खां में 4,96,086 वाहनों, मयूर विहार में 2,99,788 वाहनों, वजीरपुर में 1,65,048 वाहनों, द्वारका में 3,04,677 , बुराड़ी में 25,167, राजागार्डन में 1,95,626 वाहनों तथा रोहिणी जोन में 6,56,201 वाहनों का पंजीकरण रद्द किया गया।

यह भी पढ़ें: AJIT PAWAR: दो से ज्यादा बच्चे तो चुनाव लड़ने पर लगे रोक, अजित पवार की बड़ी मांग

रद्द हुए वाहन हुए कबाड़

परिवहन विभाग ने परिचालन अवधि पूरा कर चुके वाहनों को कबाड़ में भेजने के लिए 29 मार्च को अभियान शुरू किया था। परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा ने कहा, ‘‘परिचालन अवधि पार चुके वाहनों के लिए एनओसी (अनापत्ति प्रमाणपत्र) प्राप्त करने और उस राज्य में बेचने का अनुरोध है जहां वे चलने (परिचालन) के लायक हैं। यदि ये वाहन यहां सड़कों पर खड़े मिलेंगे तो उन्हें कबाड़ में दिये जाने का खतरा है।’’ दिल्ली की सड़कों पर 2021-22 में 79.18 लाख वाहन पंजीकृत थे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Gold Silver Price Today : सोने में हुई इतनी गिरावट चांदी भी फिसली

25 April 2023 Ka Rashifal: मंगलवार को ये रहें सावधान, घटित हो सकती है दुर्घटना

Mission Sudan: युद्ध क्षेत्र सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, शुरू किया ये ऑपरेशन

Delhi News Registration of vehicles canceled Registration of vehicles canceled in Delhi
Advertisment
चैनल से जुड़ें