Advertisment

दिल्ली परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस समेत कई दस्तावेजों की वैधता 31 मार्च तक बढ़ायी

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर ड्राइविंग लाइसेंस, सभी प्रकार के परमिट और फिटनेस प्रमाणपत्र समेत विभिन्न दस्तावेजों की वैधता 31 मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दी है।

Advertisment

परिवहन विभाग ने मंगलवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया।

इसमें कहा गया है कि ड्राइविंग लाइसेंस, सभी प्रकार के परमिट, पंजीकरण, गाड़ियों के फिटनेस प्रमाण पत्र समेत विभिन्न दस्तावेजों, जिनकी वैधता एक फरवरी 2020 को खत्म हो गयी थी या 31 दिसंबर 2020 को खत्म हो रही है, अब उन्हें 31 मार्च 2021 तक वैध माना जाएगा।

आदेश में कहा गया है कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के हालिया परामर्श के अनुरूप दस्तावेजों की वैधता की अवधि बढ़ाने का फैसला किया गया है।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें