Delhi Traffic Police Advisory: जैसा कि, आज 10 नवंबर से धनतेरस यानि दिवाली के पहले दिन की शुरूआत हो गई है। वहीं दिल्ली में आज 10 और 12 नवंबर को दिल्ली के प्रमुख बाजारों और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स /मॉल की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है। इसके चलते कई मार्ग प्रभावित हुए है।
जानिए कौन से मार्ग रहेगें प्रभावित
यहां पर राजधानी दिल्ली में यातायात पुलिस ने कई इलाकों में जहां पर बाजार और संबंधित मार्गों के प्रभावित होने की जानकारी दी है। यहां पर राजधानी के कई इलाकों के एडवायजरी के अंतर्गत मार्ग प्रभावित रहेगें आइए जानते है-
- सदर बाजार- आजाद मार्केट की तरफ वीर बंदा बैरागी मार्ग, बर्फ खाना चौक की तरफ रानी झांसी रोड, तीस हजारी कोर्ट के पीछे जोरावर सिंह मार्ग पुल मिठाई, ,खन्ना मार्केट सदर थाना रोड, कुतुब रोड, आजाद मार्केट रोड, बहादुरगढ़ रोड. नजदीकी मेट्रो चांदनी चौक.
- सेंट्रल मार्केट लाजपत नगर- लाला लाजपत राय मार्ग, रिंग रोड और कैप्टन गौड़ मार्ग. नजदीकी मेट्रो लाजपत नगर.
- युसूफ सराय मार्केट/ग्रीन पार्क- अरविंदो मार्ग, चौधरी हुकुम चंद मार्ग, गौतम नगर कट. नजदीकी मेट्रो ग्रीन पार्क.
- नेहरू प्लेस- आउटर रिंग रोड चिराग दिल्ली से मोदी मिल, लाला लाजपत राय मार्ग, आस्था कुंज रोड. नजदीकी मेट्रो नेहरू प्लेस.
- साकेत जे ब्लॉक और अनुपम सिनेमा मार्केट- प्रेस एन्क्लेव रोड, प्रमोद महाजन मार्ग. नजदीकी मेट्रो मालवीय नगर, साकेत.
- ग्रेटर कैलाश- इंद्र मोहन भारद्वाज मार्ग, हंसराज गुप्ता मार्ग. नजदीकी मेट्रो ग्रेटर कैलाश.
- तिलक नगर- जेल रोड, नजफगढ़ रोड. नजदीकी मेट्रो तिलक नगर.
- द्वारका सेक्टर 6 और 10- सड़क संख्या 202 और 221. नजदीकी मेट्रो द्वारका सेक्टर 6.
- गांधी नगर- रोड नंबर 57, गीता कॉलोनी पुस्ता रोड. नजदीकी मेट्रो सीलमपुर.
- कमला नगर- बंगला रोड, मंडेलिया रोड, कोल्हापुर रोड, न्यू चंद्रावल रोड. नजदीकी मेट्रो विश्वविद्यालय.
- राजौरी गार्डन- मेजर सुदेश कुमार मार्ग. नजदीकी मेट्रो राजौरी गार्डन.
- दिल्ली का मशहूर चांदनी चौक से संबंधित मेन चांदनी चौक रोड, नेताजी सुभाष मार्ग, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, दरीबा कलां, कूचा महाजनी, भागीरथ प्लेस पर यातायात प्रभावित रह सकता है. समय की बचत और सुगम यातायात के लिए मेट्रो यहां आने के लिए सबसे बेहतर विकल्प होगा. बात करें नजदीकी मेट्रो स्टेशन की तो चांदनी चौक और लाल किला नजदीकी मेट्रो स्टेशन हैं.
- ऐसे ही खारी बावली से जुड़ा चर्च मिशन रोड, स्वामी विवेकानंद मार्ग, नया बाजार रोड पर यातायात का दबाव इस दौरान बना रह सकता है. चांदनी चौक मेट्रो से यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है.
- कनॉट प्लेस से संबंधित मार्ग- पंचकुइयां रोड, इनर और आउटर सर्कल, कनॉट पलेस, बाबा खड़क सिंह मार्ग, अशोक रोड व गोल मार्केट के आसपास का इलाका. नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक.
- करोल बाग- डीबीजी रोड, आर्य समाज रोड, गुरुद्वारा रोड और फैज रोड. नजदीकी मेट्रो करोल बाग.
- सरोजनी नगर- अफ्रीका एवेन्यू रोड, ब्रिगेडियर होशियार सिंह मार्ग,श्री विनायक मंदिर मार्ग, मोती बाग चौक, एम्स फ्लाईओवर के बीच रिंग रोड, राजमाता विजयाराजे सिंधिया मार्ग. नजदीकी मेट्रो एम्स और जोर बाग।
सरकारी बसों का कर सकते है उपयोग
यहां पर यातायात पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी में बस मार्गों को लेकर जानकारी दी गई है लेकिन लोगों को जाम की परेशानियों से बचाने के लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन की भी जानकारी दी गयी है ताकि असुविधा से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन जैसे बस, मेट्रो आदि का इस्तेमाल करें।
ये भी पढ़ें
Viral Video: सड़क पर शख्स ने खतरनाक अंदाज में चलाया स्कूटर, वीडियो हुआ वायरल
4 Most Beautiful Stadiums In India: पहाड़ से शहर तक, देखें भारत के 4 सबसे खूबसूरत स्टेडियम
Diwali 2023: पटाखे से आंखों को न हो कोई दिक्कत, जानिए बचाव के लिए जरूरी टिप्स
Delhi News,Delhi Traffic Advisory,Diwali 2023,Dhanteras 2023,