नई दिल्ल। देश की राजधानी में बढ़ते कोरोना संकट और मरीजों के लिए बदहाल स्थिति में पहुंच चुकीं मेडिकल सुविधाओं को देखते हुए व्यापारियों ने बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली में बड़े और थोक बाजारों सहित रिटेल मार्केट के करीब सौ से ज्यादा व्यपारी संगठनों ने सेल्फ लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।
ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर पर 18% जीएसटी और आयात शुल्क को टालने की मांग
व्यापारियों का कहना है कि वे दिल्ली में 26 अप्रैल से दो मई तक स्वौच्छिक लॉकडाउन लगाएंगे। इसके साथ ही दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी की समस्या से निपटने के लिए व्यापारी संगठन ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर का इंतजाम भी करेंगे। दिल्ली में कोरोना को बढ़ने से रोकने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए व्यापारी संगठनों ने कहा कि यहां लॉकडाउन लगना बेहद जरूरी है।
व्यापारी संगठन स्वेच्छा से सोमवार 26 अप्रैल से 2 मई तक बाजार बंद रखेंगे
अगर दिल्ली में लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाता तो कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को रोकना काफी मुश्किल हो जाएगा। वहीं लॉकडाउन लगाने से सरकार को भी दिल्ली में चिकित्सा सेवाओं को चुस्त दुरुस्त करने का समय मिल जाएगा। ऐसे में व्यापारी संगठनों की मीटिंग में यह तय हुआ है कि दिल्ली सरकार अगर कैट के आग्रह को स्वीकार करते हुए लॉकडाउन को आगे बढ़ाती है तो यह सरकार का एक अच्छा कदम होगा लेकिन यदि सरकार किसी कारण से लॉक डाउन नहीं बढ़ाती है तो दिल्ली के व्यापारी संगठन बिना किसी दबाव के अपनी इच्छा से सोमवार से अगले सोमवार तक दिल्ली के बाजारों को बंद रखेंगे।