Road Accident Bhopal : मरीज को छोड़कर अस्पताल से बाहर निकल रही जननी एम्बुलेंस को कार ने मारी जोरदार टक्कर

भोपाल। बैरागढ़ के सिविल अस्पताल Road Accident Bhopal के पास आज दोपहर एक कार ने जननी एंबुलेंस को टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने के बाद एम्बुलेंस पलट गई। बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि जननी एंबुलेंस टकराते ही पलट गई। जानकारी के अनुसार जननी एंबुलेंस सिविल अस्पताल बैरागढ़ से मरीज को छोड़कर बाहर निकल ही रही थी तभी हादसे का शिकार हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कार सीहोर तरफ से तेज रफ्तार से आ रही थी और जैसे ही सिविल अस्पताल के पास पहुंची वैसे ही एंबुलेंस को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक नशे की हालत में बताए जा रहे है। घायलों का सिविल अस्पताल में चल रहा है। हालाकि इस घटना के बाद पुलिस ने क्रेन बुलवाकर हादसे का शिकार हुई कार को सड़क से हटवाया जिससे आवगमन में दिक्कत न हो।
Share This