Advertisment

IRCTC Sri Lanka Tour Package: अपने बजट में घूमें श्रीलंका, ट्रिप में आपको लंच,ब्रेकफास्ट और डिनर समेत होटल की भी सुविधा

IRCTC Sri Lanka Tour Package: IRCTC दिल्ली से श्रीलंका टूर पैकेज लेकर आया है जिसमें रामायण से जुड़ें तीर्थ स्थलों के दर्शन का मौका मिलेगा।

author-image
Kalpana Madhu
IRCTC Sri Lanka Tour Package: अपने बजट में घूमें श्रीलंका, ट्रिप में आपको लंच,ब्रेकफास्ट और डिनर समेत होटल की भी सुविधा

IRCTC Sri Lanka Tour Package: भारतीय रेलवे दिल्ली से श्रीलंका टूर पैकेज लेकर आया है। जिसमें श्री रामायण यात्रा और उनसे जुड़ें तीर्थ स्थलों और मंदिर के दर्शन करने का मौका मिलेगा।

Advertisment

अगर आप दिल्ली या आसपास के इलाके में रहते हैं और रामायण से जुड़ी श्रीलंका की ऐतिहासिक स्थानों की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।

अगर आप भी अपने दोस्तों या फैमिली (IRCTC Sri Lanka Tour Package) के साथ कही घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये पैकेज आपके लिए है।

टूर पैकेज की मुख्य बातें

पैकेज का नाम- IRCTC Delhi to Sri Lanka Tour Package

डेस्टिनेशन कवर- नुवारा एलिया, कैंडी और कोलंबो

टूर की अवधि- 5 रात और 6 दिन

मील प्लान- ब्रेकफास्ट लंच और डिनर

ट्रैवल मोड- फ्लाइट

प्रस्थान की तारीख- 3 अगस्त, 2024

बोर्ड-डीबोर्ड- चंडीगढ़ से कश्मीर जाने और आने के लिए फ्लाइट की सुविधा मिलेगी।

Advertisment

अतिरिक्त सुविधायें- रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया

IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया अलग-अलग है।

इस टूर पैकेज में अगर आप अकेले यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 79,000 रुपए किराया रुपये देना होगा।

दो लोगों के साथ किराया

अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 65,000 रुपये देना होगा।

तीन लोगों के साथ किराया

अगर आप तीन लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 64,000 रुपये देना होगा।

Advertisment

पैकेज की अतिरिक्त सुविधायें

यात्रियों को बीमा, टूर एस्कार्ट्स, टूर मैनेजर, AC होटल में ठहरने और साथ-साथ हर ट्रैवल डेस्टिनेशन पर जाने के लिए AC बस की भी सुविधा मिलेगी।

यात्रियों के सुबह के ब्रेक्फस्ट और लंच के साथ-साथ रात के डिनर की भी सुविधा IRCTC ही कराएगी। यात्रियों को रामायण से जुड़े तीर्थ स्थलों को भी देखने का मौका मिलेगा।

इस तरह से आसानी से करें बुकिंग

IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।

Advertisment

इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिसियल वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।

श्रीलंका की खूबसूरती के बारे में 

श्रीलंका दक्षिण एशिया (South Asia) का सबसे खूबसूरत माना जाता है. श्रीलंका वैसे तो एक छोटा सा देश है, लेकिन इसकी खूबसूरती देखने दूर-दूर से लोग आते हैं.

श्रीलंका की अर्थव्यवस्था में पर्यटन (Sri Lanka Tourism) का भी अहम योगदान है. ऐसा माना जाता है कि यहां आपको भगवान राम और रावण की लंका से जुड़े प्रमाण भी मिलते हैं.

वहीं, अगर आप भी श्रीलंका में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको यहां की कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे.

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें