Advertisment

Delhi Tilak Nagar Firing Case: दिल्ली पुलिस और शूटर के बीच देर रात हुआ एनकाउंटर, BJP नेता पर चलाई थी गोली; वीडियो वायरल

Delhi Tilak Nagar Firing Case: दिल्ली में देर रात पुलिस और शूटरों के बीच फायरिंग में एक शूटर ढेर हो गया। पुलिस को शूटर पास से 2 पिस्टर मिली

author-image
aman sharma
Delhi Tilak Nagar Firing Case: दिल्ली पुलिस और शूटर के बीच देर रात हुआ एनकाउंटर, BJP नेता पर चलाई थी गोली; वीडियो वायरल

Delhi Tilak Nagar Firing Case: तिलक नगर फायरिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में एक शूटर को ढेर कर दिया। शूटर पर तिलक नगर में अंधाधुंध फायरिंग करने का गंभीर आरोप था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे। इस एनकाउंटर का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Advertisment

शाहबाद डेयरी थाना इलाके के रोहिणी सेक्टर -29 में देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और शूटरों के बीच जमकर फायरिंग हुई, इस फायरिंग में पुलिस ने अजय गोली नाम के शूटर को ढेर कर दिया। यह आरोपी हिमांशु भाऊ गैंग से जुड़ा हुआ था। जबकि इसके एक साथी को क्राइम ब्रांच ने कोलकत्ता एयरपोर्ट से पकड़ा।

मुठभेड़ का वीडियो आया सामने

एनकाउंटर में शूटर को ढेर करने के बाद पुलिस ने मीडिया को बताया कि मुठभेड़ में बदमाश अजय को कई गोलियां लगी थीं। इसके बाद उसे हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisment

अजय हरियाणा के सोनीपत का रहने वाला था और उसने 6 मई को तिलक नगर में गोलीबारी की थी। मुठभेड़ के बाद सामने आई वीडियों में गाड़ियों के शीशे टूटे दिखाई दे रहे हैं। जबकि पुलिस आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चला रही है।

सूचना के आधार पर स्पेशल सेल ने शूटर को किया ढेर

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को 16 मई को सूचना मिली थी कि शूटर अजय उर्फ गोली बाहरी दिल्ली के गांव खेड़ा खुर्द आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस की टीम ने रात करीब 11:30 बजे आरोपी को घेर लिया और उसे रुकने और सरेंडर करने को बोला,

लेकिन आरोपी ने पुलिस ने बचने के लिए गोली चला दी। इसपर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए शूटर अजय गोली को मार गिराया। पुलिस को उसके पास से दो पिस्टल और कारतूत मिले है।

Advertisment

हिमांशु भाऊ गिरोह के लिए काम करता था अजय गोली

बता दें कि अजय गोली देश से भागकर पुर्तगाल में बैठे हिमांशु भाऊ के लिए शूटर का काम करता था। जबकि दिल्ली के तिलक नगर कार शोरूम में गोलियां भी अजय ने ही चलाई थीं। इस घटना में अजय के साथ दो और शूटर शामिल थे, जिसकी तलाश दिल्ली पुलिस कर रही है।

बता गें कि गनीमत रही कि शोरुम में अंधाधुंध फायरिंग करने के बाद किसी की जान नहीं गई थी, हालांकि शोरूम के कांच टूटने से लोग जख्मी जरूर हो गए थे।

जानें क्या है मामला

पुलिस ने बताया कि भाजपा नेता विकास त्यागी अपने बेट के जन्मदिन पर गिफ्ट लेने के लिए तिलक नगर के कार शोरूम में गए थे। इस दौरान वहां पर बाइक सवार शूटरों ने शोरूम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में शूटरों की तलाश करते हुए पहले हरियाणा के शूटर सन्नी गुर्जर को गिरफ्तार किया।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Air India का प्लेन हुआ हादसे का शिकार: 180 पैसेंजर्स कर रहे थे यात्रा; मचा हड़कंप

ये भी पढ़ें- Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल का कराया AIIMS में मेडिकल, NCW के सामने आज पेश होंगे CM के PA विभव कुमार!

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें