Advertisment

Delhi Suicide Case: केरोसिन डालकर युवक ने किया आत्मदाह ! नवजात समेत 5 लोग चपेट में आए

author-image
Bansal News
Delhi Suicide Case: केरोसिन डालकर युवक ने किया आत्मदाह  ! नवजात समेत 5 लोग चपेट में आए

नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली में एक शख्स ने अपने ऊपर कथित रूप से केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की। घटना में एक बच्चे और एक नवजात समेत उसके परिवार के पांच लोग भी झुलस गए।

Advertisment

जाने क्या है पूरा मामला

पुलिस ने शनिवार को बताया कि 35 वर्षीय अभिनय गुप्ता ने फतेहपुर बेरी इलाके में शुक्रवार रात झगड़े के बाद अपने घर के एक कमरे में खुद को आग लगा ली। उनके मुताबिक, घटना में उसकी पत्नी नेहा गुप्ता (35) और मां प्रशीला गुप्ता आग बुझाने की कोशिश में झुलस गईं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दंपति का छह वर्षीय बेटा रिहान और आठ महीने का पुत्र शिवान भी मामूली रूप से जल गए हैं। वे सभी एक ही कमरे में थे। उन्होंने बताया कि अभिनय गुप्ता और उसकी मां को एम्स में भर्ती कराया गया है और वे क्रमश: पांच फीसदी और 20 फीसदी जल गए हैं।

अस्पताल में इलाज जारी

अधिकारी के मुताबिक, नेहा और उसके बच्चों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे मामूली रूप से जले हैं। अधिकारी ने बताया कि अपराध शाखा की टीम ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया है और मामले की जांच की जा रही है।

New Delhi delhi Suicide Suicide Case Delhi News delhi police Delhi crime Delhi Crime News mass suicide delhi cases burari case delhi burari suicide delhi family suicide delhi girl suicide delhi man suicide delhi student suicide delhi suicide delhi suicide case delhi suicide case news delhi suicide case news hindi delhi suicide case reason delhi triple suicide group suicide in delhi suicide in delhi triple suicide in delhi vasant vihar delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें