/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Delhi-Srinagar-Blast-Live-Updates-red-fort-blast-nowgam-police-station-blast-hindi-news-zxc-.webp)
Delhi-Srinagar Blast Live Updates: दिल्ली में 10 नवंबर की शाम को कार ब्लास्ट हुआ था जिसके बाद 14 नवंबर को देर रात श्रीनगर के नौगाम पुलिस थाना में फरीदाबाद व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से जब्त विस्फोटक में जांच के दौरान धमाका हो गया। इस धमाके में अब तक 9 की मौत और 27 लोग घायल हो चुके हैं।
2: 19 PM
नूंह में ATM से कैश निकालने की कोशिश
दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच के दौरान एक नई जानकारी सामने आई है। पता चला है कि विस्फोट से पहले आतंकी डॉक्टर उमर नबी ने हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका इलाके में एक एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की थी। एटीएम बंद होने के बावजूद उसने वहां मौजूद गार्ड को पैसों का लालच देकर मशीन खुलवा ली, लेकिन तकनीकी समस्या के चलते नकदी नहीं निकल सकी। इसके बाद उमर दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए वहां से फरार हो गया।
2: 19 PM
लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 और 3 फिर से खोले गए
दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा कारणों से बंद किए गए लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 2 और 3 अब दोबारा यात्रियों के लिए खोल दिए गए हैं। डीएमआरसी ने बताया कि स्थिति सामान्य होने पर ये दोनों एंट्री-एग्ज़िट पॉइंट फिर से संचालित कर दिए गए हैं।
धमाके के बाद एहतियातन स्टेशन के कई हिस्सों को बंद कर दिया गया था और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया था। अब जांच और सुरक्षा समीक्षा के बाद यात्रियों को सुविधा देने के लिए दोनों गेट खोलने का फैसला लिया गया है।
1: 12 PM
फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, कहा— “ये हमारी गलती है”
नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने नौगाम पुलिस स्टेशन के पास हुए घातक विस्फोट पर गहरी चिंता जताई और इसे “हमारी गलती” बताया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को विस्फोटक सामग्री की तकनीकी समझ है, उनसे पहले सलाह लेनी चाहिए थी, बजाय खुद जांचने के।
अब्दुल्ला ने कहा कि इस लापरवाही की कीमत 9 लोगों की जान के रूप में चुकानी पड़ी और कई घरों को भारी नुकसान हुआ। उन्होंने आगे कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में पहले से ही कश्मीरियों पर उंगलियां उठ रही हैं, ऐसे में यह घटना हालात और मुश्किल बना सकती है।
उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि आखिर क्या वजह थी कि डॉक्टरों जैसे शिक्षित लोग गलत रास्ते पर गए? उन्होंने इस पूरे मामले की व्यापक जांच और गंभीर अध्ययन की मांग की।
12:44 PM
नेताजी सुभाष मार्ग पर एक बजे से शुरू होगी वाहनों की आवाजाही
यातायात निर्देशिका
दिनांक 11.11.2025 से परिचालन आवश्यकताओं के कारण नेताजी सुभाष मार्ग (छत्ता रेल कट से सुभाष मार्ग कट) पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू थे।
📍 खुलने की सूचना:
-आज 15.11.2025, दोपहर 01:00 बजे से दोनों कैरिजवे और सर्विस रोड वाहनों के लिए फिर से खोल दिए जाएंगे… pic.twitter.com/TeXhjp7mtn— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) November 15, 2025
12:30 PM
धमाके वाली जगह से पर्दे हटाने का काम शुरू
#WATCH | Delhi: The curtains put up at the spot where a blast occurred in a Hyundai i20 car are now being taken down. 12 people died in the blast that occurred on 10th November. pic.twitter.com/qMn7yFkNia
— ANI (@ANI) November 15, 2025
12:30 PM
उपराज्यपाल ने नौगाम ब्लास्ट के जांच के आदेश दिए
श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए दुखद आकस्मिक विस्फोट पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उपराज्यपाल ने कहा कि इस हादसे में हुई बहुमूल्य जानों की हानि दर्दनाक है और प्रदेश सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। उपराज्यपाल ने ब्लास्ट के कारणों की विस्तृत जांच के आदेश भी दे दिए हैं, ताकि विस्फोट की वास्तविक वजह सामने आ सके।
12:01 PM
हादसे पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने जताया दुख
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए आकस्मिक विस्फोट पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सीएमओ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस दर्दनाक हादसे में कई की जान जाने और कई पुलिसकर्मियों के घायल होने से वे बेहद दुःखी हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की।
11:52 AM
4 आतंकी डॉक्टरों के मेडिकल लाइसेंस रद्द
दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच आगे बढ़ने के साथ ही बड़ा एक्शन सामने आया है। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने UAPA के तहत केस दर्ज होने के बाद चार डॉक्टरों के मेडिकल लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। सूची से हटाए गए नामों में डॉ. मुजफ्फर, डॉ. अदील राथर, डॉ. मुजम्मिल शकील और डॉ. शाहीन सईद शामिल हैं।
NMC की कार्रवाई के बाद अब ये सभी डॉक्टर किसी भी तरह की मेडिकल प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे। एजेंसियों को शक है कि यह नेटवर्क आतंकियों की मदद में सक्रिय था, जिसके चलते कार्रवाई को अंजाम दिया गया। जांच एजेंसियां इन सभी से पूछताछ जारी रखे हुए हैं।
11:24 AM
डॉक्टरों का नेटवर्क एजेंसियों के रडार पर
दिल्ली धमाका केस में जांच एजेंसियों को एक बड़ा सुराग हाथ लगा है। सूत्रों के मुताबिक, यूपी के करीब 200 डॉक्टर विभिन्न एजेंसियों की निगरानी में हैं। बताया जा रहा है कि UP ATS की रडार पर डॉ. शाहीन की टीम ‘D’ है, जिसे एजेंसियों ने डिकोड कर लिया है। जांच में पता चला है कि टीम-D में कई डॉक्टर शामिल थे, जो संदिग्ध तरीके से संगठित नेटवर्क में काम कर रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद (JEM) को भेजे गए संदेशों में भी टीम-D का जिक्र मिला है। डॉ. शाहीन के चैट बॉक्स में “Team D” शब्द मिलने के बाद एजेंसियों को शक और गहरा हो गया है। इतना ही नहीं, डॉ. शाहीन का नेटवर्क पाकिस्तान तक फैला हुआ था और वहां के डॉक्टरों से भी उनका संपर्क पाया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए UP ATS जल्द ही डॉ. शाहीन और उनकी टीम से कड़ी पूछताछ करेगी। सूत्रों का दावा है कि UP ATS की एक टीम श्रीनगर भी भेजी जाएगी, जहां धमाके से जुड़े कई अहम लिंक सामने आ सकते हैं।
11:12 AM
नौगाम धमाके पर गृह मंत्रालय का बयान
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित नौगाम धमाके को लेकर गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह एक हादसा था। जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद से जब्त किया गया विस्फोटक नौगाम थाने में सैंपलिंग के दौरान फट गया। धमाके के सही कारणों की जांच जारी है।
10:35 AM
कार ब्लास्ट केस: फरीदाबाद से मौलवी हिरासत में
दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट मामले की जांच में तेजी आई है। पुलिस ने फरीदाबाद के सिरोही क्षेत्र से एक मौलवी को हिरासत में लिया है और संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही है।
10:26 AM
नौगाम ब्लास्ट में नौ लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, नौगाम पुलिस स्टेशन के पास हुए धमाके में नौ लोगों की जान गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।
10:19 AM
कार ब्लास्ट मामले में दूसरी एफआईआर दर्ज
दिल्ली पुलिस ने कार ब्लास्ट केस में साजिश से जुड़ी धाराओं के तहत एक और एफआईआर दर्ज की है। इससे पहले 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए विस्फोट पर भी मामला दर्ज किया गया था।
10:08 AM
अमोनियम नाइट्रेट की सैंपलिंग के दौरान हुआ धमाका
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात ने बताया कि नौगाम थाने में रखा अमोनियम नाइट्रेट सैंपलिंग प्रक्रिया के दौरान फट गया। प्रक्रिया पिछले दो दिनों से चल रही थी। हादसा कैसे हुआ, इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें