Advertisment

Delhi Sports University: अगले साल से कक्षा छह से नौ के छात्रों को प्रवेश देना शुरू कर सकता है दिल्ली खेल विश्वविद्यालय

author-image
Bansal news
Delhi Sports University: अगले साल से कक्षा छह से नौ के छात्रों को प्रवेश देना शुरू कर सकता है दिल्ली खेल विश्वविद्यालय

नई दिल्ली। दिल्ली खेल विश्वविद्यालय Delhi Sports University अगले साल अप्रैल से कक्षा छह से नौ के छात्रों को प्रवेश देना शुरू कर सकता है और राष्ट्रीय राजधानी के सिविल लाइन्स क्षेत्र में स्थित ‘लुडलो स्पोर्ट्स कैसल’ में संचालन आरंभ करेगा। विश्वविद्यालय की कुलपति कर्णम मल्लेश्वरी ने यह जानकारी दी।

Advertisment

उन्होंने कहा कि, कम उम्र में प्रशिक्षण शुरू करने वाले छात्र 18-19 साल का होने पर ओलंपिक के तैयार हो जाएंगे। पीटीआई-भाषा को दिए एक साक्षात्कार में मल्लेश्वरी ने कहा कि, विश्वविद्यालय की टीमें प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान करने के लिए देश के विभिन्न खेल संस्थानों में जाएंगी।

बता दें कि, मल्लेश्वरी पूर्व भारोत्तोलक हैं और ओलंपिक में भारत को पदक दिलाने वाली पहली महिला हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के साथ अच्छी बात यह है कि, इसमें एक स्कूल की स्थापना की जाएगी जिसमें कम उम्र में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा और उन्हें ओलंपिक के लिए तैयार किया जाएगा।

उन्होंने कहा, “हम कक्षा छह और उसके ऊपर की कक्षाओं के छात्रों को प्रवेश देना शुरू करेंगे और वह छात्र हमारे साथ पीएचडी स्तर तक रहेगा। अच्छी बात यह होगी कि अगर 11 साल का एक बच्चा हमारे पास आता है तो 18-19 साल का होने तक वह ओलंपिक के लिए तैयार हो जाएगा। हम अप्रैल से प्रवेश देना शुरू करने की योजना बना रहे हैं और कक्षा छह से नौ तक के छात्रों को प्रवेश देंगे।”

Advertisment

मल्लेश्वरी ने आगे कहा कि, स्कूल में प्रवेश अगले साल अप्रैल से शुरू हो सकता है और लुडलो स्पोर्ट्स कैसल में कक्षाएं आरंभ होंगी। उन्होंने कहा कि शुरुआत में 250 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।

New Delhi Bansal News Breaking News latest news Delhi News Delhi news hindi news sports news delhi sport news delhi sport university Delhi Sports University karnam malleswari new delhi news sport news in hindi sport school
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें