Delhi : IGI एयरपोर्ट पर शर्ट की बटन में सोने की तस्करी, कस्टम विभाग ने पकड़ा 29 लाख का गोल्ड
दिल्ली की आईजीआई एयरपोर्ट पर सोने की अनोखी तस्करी अब सामने आई है। दरअसल तस्करों द्वारा एयरपोर्ट पर तस्करी के जरिए सोने-चांदी व हीरे के सामने व कई बार नशे के सामान लाया और ले जाया जाता है। इस बार भी तस्करों ने तस्करी का अनोखा तरीका निकाला और आईजीआई एयरपोर्ट पर सोने की अनोखी तस्करी की कोशिश की, जिसे नाकाम कर दिया गया है। दरअसल नई दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने एक तस्करी का मामला पकड़ा, जिसमें एक भारतीय यात्री कपड़ों के बटनों में सोना छिपाकर ला रहा था। यह यात्री सऊदी अरब के जेद्दा से फ्लाइट संख्या SV-756 के जरिए दिल्ली पहुंचा था। बताया जा रहा है कि 29 लाख का सोना बरामद किया