Advertisment

Farmer Protest: किसानों का दिल्ली कूच टला, कल होगा अगला फैसला, हरियाणा में फिर बढ़ी इंटरनेट पर रोक

Farmer Protest: पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का आज (गुरुवार) को 10वां दिन है।

author-image
Kalpana Madhu
Farmer Protest: किसानों का दिल्ली कूच टला, कल होगा अगला फैसला, हरियाणा में फिर बढ़ी इंटरनेट पर रोक

   हाइलाइट्स

  • पंधेर ने पुलिस फायरिंग की फोटो शेयर की
  • किसानों का दिल्ली कूच दो दिन के लिए टला
  • खनौरी बॉर्डर पर 14 किसान घायल
Advertisment

Farmer Protest: पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का आज (गुरुवार) को 10वां दिन है। किसानों ने दिल्ली कूच करने का प्लान फिलहाल 2 दिन के लिए टाल दिया है। किसानों ने खनौरी बॉर्डर पर युवा किसान शुभकरण सिंह की मौत और तनावपूर्ण हालात के बाद ये फैसला लिया है।

   किसानों के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध- मोदी

https://twitter.com/narendramodi/status/1760517483092447385?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1760517483092447385%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=about%3Asrcdoc

   किसान नेता पंधेर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

किसान नेता सरवण सिंह पंधेर गुरुवार सुबह साढ़े 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

Advertisment

   किसान नेता पंधेर ने फायरिंग की फोटो जारी की

किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने एक फोटो जारी की है, जिसमें जवान फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। पंधेर ने कहा कि शुभकरण सिंह 23 साल गांव बलोह जिला बठिंडा की मौत हो चुकी है। ऑन द स्पॉट जो सिर पर गोली लगी थी, उसकी तस्वीर साझा कर रहा हूं। इसके साथ ही सीधी फायरिंग होती दिखी है, जिसकी तस्वीर भी साझा कर रहा हूं, सीधी एसएलआर के साथ फायरिंग की जा रही है।

   हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट पर रोक बढ़ी

हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट पर रोक 23 फरवरी की रात 12 बजे तक बढ़ गई है। इन जिलों में अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, हिसार, जींद, फतेहाबाद, सिरसा शामिल हैं।

   केजरीवाल बोले- शुभकरण की मौत दुखदाई

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- पंजाब के नौजवान शुभकरण की मौत बेहद दुखदाई है। क्या इसी दिन के लिए हमने आजादी की लड़ाई लड़ी थी कि एक दिन अपने ही देश में हमारे द्वारा चुनी हुई सरकारें हमारे ही बेटों को अंग्रेजों की तरह शहीद कर देगी? हम पूरी तरह शुभकरण के साथ हैं और उनके कातिलों को कड़ी सजा दिलवाएंगे।

Advertisment

   किसान आंदोलन में अब तक 6 मौतें

किसान आंदोलन में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 3 किसान और 3 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं। मरने वालों में किसान ज्ञान सिंह, किसान मनजीत सिंह, किसान शुभकरण सिंह, सब इंस्पेक्टर हीरालाल, सब इंस्पेक्टर कौशल कुमार, सब इंस्पेक्टर विजय कुमार शामिल हैं।

Breaking News Delhi News Farmers protest farmers protest live Arvind Kejriwal Lok sabha election 2024 Farmer Protest In Delhi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें