Advertisment

Delhi Seemapuri Fire: मकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

Delhi Seemapuri Fire: मकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत Delhi Seemapuri Fire: A massive fire broke out in the house, four members of the same family died

author-image
Bansal News
Tamil Nadu Fire News: पटाखा फैक्ट्री में लगी आग, 11 की मौत, 24 से अधिक लोग झुलसे

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के ओल्ड सीमापुरी इलाके में एक इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लगने के बाद मंगलवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना तब हुई जब ये लोग सो रहे थे। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान होरीलाल (59), उसकी पत्नी रीना (55), बेटा आशु (24) और बेटी रोहिणी (18) के रूप में हुई है।

Advertisment

परिवार के सदस्य मकान की तीसरी मंजिल पर सो रहे थे जबकि उनका 22 वर्षीय बेटा अक्षय बाल-बाल बच गया क्योंकि वह दूसरी मंजिल पर सो रहा था। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने के बारे में तड़के करीब चार बजे सूचना मिली और दमकल की चार गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि मकान की तीसरी मंजिल पर बने एक कमरे में रखे सामान में आग लग गयी जिसके बाद चार लोगों की मौत हो गयी। ये लोग घटनास्थल पर मृत पाए गए। इस इमारत में भूतल समेत तीन मंजिल हैं और यह करीब 25 वर्ग गज के क्षेत्र में बनी है। पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर सत्यसुंदरम ने बताया, ‘‘हमारा पुलिस दल और दिल्ली दमकल सेवा के कर्मी तुरंत घटनास्थल पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। अपराध दल, फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे।’’

पुलिस ने बताया कि आग इमारत की तीसरी मंजिल में लगी और फिर फैल गयी होगी। परिवार के इन सदस्यों की मौत फेफड़ों में धुआं भर जाने के कारण हुई होगी लेकिन केवल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत की असली वजह का पता चल पाएगा। पुलिस ने बताया कि परिवार में बचा एकमात्र सदस्य अक्षय सफियाबाद में मजदूरी करता है। वह काम के बाद देर रात करीब दो बजे घर आया था। वह खाना लेने तीसरी मंजिल पर गया और बाद में दूसरी मंजिल पर आकर सो गया। वह बच गया क्योंकि आग तीसरी मंजिल से फैली नहीं।

Advertisment

उन्होंने बताया कि होरीलाल शास्त्री भवन, दिल्ली में सहायक के तौर पर काम करता है और उसे मार्च 2022 में सेवानिवृत्त होना था। उसकी पत्नी नगर निगम में सफाईकर्मी के तौर पर काम करती थी। उसकी बेटी एक सरकारी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी जबकि बेटा बेरोजगार था। डीसीपी ने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 436 (मकान को नष्ट करने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ का इस्तेमाल करना) और 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

delhi Delhi News Fire delhi latest news delhi police Fire in Delhi delhi factory fire Delhi Fire Delhi Fire News Delhi Fire News Today Fire in delhi today delhi anaj mandi fire delhi fire accident delhi fire anaj mandi delhi fire brigade delhi fire case delhi fire incident delhi fire news today in hindi Delhi Fire Service delhi fire today delhi fire tragedy delhi metro fire delhi metro fire job delhi old seemapuri delhi old seemapuri fire news Delhi Seemapuri Fire: A massive fire broke out in the house fire at delhi fire in delhi building fire in delhi factory fire in delhi metro fire in delhi old seemapuri fire in old deemapuri in delhi fire in old seemapuri fire in old seemapuri area fire in seemapuri four members of the same family died new delhi fire old delhi fire video old seemapuri old seemapuri area fire old seemapuri fire old seemapuri fire video seemapuri seemapuri fire
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें