Advertisment

Delhi School Girl Acid Attack: राजधानी में बड़ी हैवानियत ! स्कूली छात्रा पर लड़के ने फेंका तेजाब, कहीं प्रेम प्रसंग तो नहीं..

author-image
Bansal News
Delhi School Girl Acid Attack: राजधानी में बड़ी हैवानियत ! स्कूली छात्रा पर लड़के ने फेंका तेजाब, कहीं प्रेम प्रसंग तो नहीं..

Delhi School Girl Acid Attack: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हैवानियत बरपी है। जहां पर सड़क पर एक स्कूल छात्रा पर लड़के ने तेजाब फेंका है। छात्रा को सफदरजंग अस्पताल भर्ती कराया गया है।

Advertisment

जानें पूरी घटना

आपको बताते चलें कि, यह घटना दिल्ली के द्वारका मोड़ इलाके में सुबह 9 बजे के बताई जा रही है जहां पर लड़की स्कूल जा रही थी उसी दौरान द्वारका जिले के इलाके में रहने वाले लड़के ने लड़की पर तेजाब फेंका। बताया जा रहा है कि, लड़की बारहवीं की छात्रा है, आरोपी लड़के की लड़की से पहले से ही जान पहचान थी, माना जा रहा है एकतरफा प्रेम में लड़के ने लड़की के साथ वारदात की है। बच्ची को सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है, दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल पहुंच रहे हैं।

[video width="636" height="360" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/6ccClcLyLRGrcKSw.mp4"][/video]

डीसीपी ने दी जानकारी

यहां पर जानकारी देते हुए डीसीपी एम हर्षवर्धन ने कहा कि, पीड़िता का इलाज चल रहा है और वो 8% जली हुई है। उसकी स्थिति स्थिर है। मामले में एक लड़के को हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ की जा रही है और मुख्य संदिग्ध को पकड़ने के लिए हमारी टीम कोशिश कर रही है, कार्रवाई जारी है।

Advertisment
delhi police दिल्ली safdarjung hospital Delhi Acid Attack Delhi Acid Attack on Girl School Girl दिल्ली एसिड अटैक दिल्ली छात्रा एसिड अटैक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें