Delhi School Corona Update: राजधानी में जहां पर एक तरफ कोरोना के मामलों में इजाफा होते जा रहा है वहीं पर हाल ही में चल रहे स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए नए नियम और गाइडलाइन जारी की जा रही है अब स्कूलों में मास्क के अलावा कोरोना के लक्षण आने वाले छात्रों में अलग से क्वारंटीन रूम होने की बात की गई है। जिसे लेकर दिल्ली सरकार ने गाइडलाइन जारी की है।
जानें क्यों अनिवार्य किया क्वारंटीन रूम
आपको बताते चलें कि, दिल्ली सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक अब, स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए अलग से क्वारंटीन रूम बनाए जाने की बात की गई है। इसके साथ ही स्कूल की एंट्री और एक्जिट पाइंट पर भीड़भाड़ नहीं होनी चाहिए। इसके लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी अनिवार्य किया गया है। बताया जा रहा है कि, साथ ही इन लक्षण का कोई भी छात्र मिलता है तो हेड ऑफ स्कूल को जानकारी देनी होगी जो कि, क्षेत्रीय/जिला अथॉरिटी को इस बारे में सूचित करेंगे। साथ ही कोविड के लक्षण वाले स्टूडेंट को स्कूल में बने क्वारंटीन रूम में रखना होगा।
क्या है दिल्ली सरकार की गाइडलाइन
1- स्कूलों को क्लास और अटेंडेंस के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
स्कूलों में क्लास रूम को नियमित तौर पर सेनेटाइज किया जाना होगा। इसके साथ ही थर्मल स्कैनर, सेनेटाइजर, हैंडवाश, सहित दूसरी चीजों की पर्याप्त व्यवस्था रखनी होगी।
स्कूल में बच्चों के हैंडवाश की उचित व्यवस्था करनी होगी। इसके साथ ही समय-समय पर स्टूडेंट अपने हैंड वॉश करते रहें।
स्कूल स्टाफ, टीचर, प्रिंसिपल और स्टूडेंट को कोविड टीका लगाना अनिवार्य किया गया है।
स्कूलों में एंट्री और एक्सिड पाइंट पर भीड़ नहीं होनी चाहिए। साथ ही स्टूडेंट की एंट्री के समय टेम्परेचर चेक किया जाना अनिवार्य किया गया है।