Maharashtra Hanuman Chalisa Prortest: निर्दलीय विधायक रवि राणा का पत्नि संग प्रदर्शन, कड़ी सुरक्षा के घेरे में

महाराष्ट्र। इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी मुंबई से सामने आ रही है जहां पर आज बडनेरा से निर्दलीय विधायक रवि राणा और उनकी पत्नी सांसद नवनीत राणा आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का जाप करेंगे। वही इधऱ शिवसेना कार्यकर्ताओं का भी प्रदर्शन जारी है।
जानें सांसद नवनीत राणा का बयान
इसे लेकर निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने प्रदर्शन को लेकर कहा कि, हमें परेशान किया जा रहा है, मेरा सवाल है कि शिवसेना बैरिकेड्स तोड़ कर गेट के अंदर कैसे आ गए ? मैं नीचे जाऊंगी और गेट के बाहर भी जाऊंगी और मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी करूंगी। हमें कोई नहीं रोक सकता। CM लोगों को सिर्फ जेल में डालना जानते हैं। इधर शिवसेना कार्यकर्ता का कहना है कि, हम इंतजार कर रहे हैं, हम हनुमान चालीसा सामने रखेंगे। हम उन्हें सबक सिखाने का इंतजार कर रहे हैं।
हमें परेशान किया जा रहा है, मेरा सवाल है कि शिवसेना बैरिकेड्स तोड़ कर गेट के अंदर कैसे आ गए ? मैं नीचे जाऊंगी और गेट के बाहर भी जाऊंगी और मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी करूंगी। हमें कोई नहीं रोक सकता। CM लोगों को सिर्फ जेल में डालना जानते हैं: निर्दलीय सांसद नवनीत राणा pic.twitter.com/3Axy8si23R
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2022
0 Comments