Delhi School Closed: देश की राजधानी में हवा की गति एक बार फिर कम होने के साथ ही वायु प्रदूषण बढ़ गया है। जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने दो दिनों यानि 3 और 4 नवंबर तक स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट साझा कर बताया कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। जिसे देखते हुए दिल्ली में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अगले दो दिनों तक बंद रहेंगे।
दिल्ली की हवा फिर खराब
गुरुवार को एक बार फिर एनसीआर में दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई। सफर इंडिया के अनुसार गुरुवार सुबह दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 346 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। वहीं, नोएडा में दोपहर 12 बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 695 पर जा पहुंचा। कई लोगों ने आंखों में जलन तक की शिकायत की।
तीसरा चरण लागू होने की आशंका
दिल्ली में गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 346 दर्ज किया गया। यह इस सीजन का सर्वाधिक एक्यूआई है और यह लगातार छठा दिन रहा जब वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रही। जैसे-जैसे हवा गंभीर श्रेणी की ओर रुख कर रही है वैसे-वैसे ग्रैप का तीसरा चरण लागू होने की आशंका बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें:
JEE Mains 2024 Syllabus: फिजिक्स, केमेस्ट्री व मैथमेटिक्स का सिलेबस में हुई कटौती, ये हुआ बदलाव
US Visa: अमेरिकी वीजा की खातिर साक्षात्कार नियुक्ति के लिए 37 दिन की प्रतीक्षा, पढ़ें पूरी खबर
CG Election 2023: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा आज, जारी करेंगे घोषणा पत्र
MP Election 2023: अखिलेश यादव आज आएंगे छतरपुर, सीएम शिवराज 10 विधानसभाओं में करेंगे प्रचार
Delhi School Closed, Delhi School Closed News, School Closed News, Delhi pollution, Delhi Govt, Primary School Holiday, दिल्ली स्कूल बंद, दिल्ली स्कूल बंद समाचार, स्कूल बंद समाचार, दिल्ली प्रदूषण, दिल्ली सरकार, प्राथमिक विद्यालय की छुट्टी