नई दिल्ली। Delhi School Bomb Threat इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर राजधानी दिल्ली में मथुरा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) में बम होने की धमकी मिली है। जिसकी सूचना मिलते ही बड़ा हड़कंप मच गया वहीं पर पुलिस महकमा सतर्क हुआ है।
ईमेल के जरिए मिली सूचना
आपको बताते चले कि, राजधानी के दिल्ली पब्लिक स्कूल में ईमेल के जरिए धमकी मिलने से बड़ा हड़कंप मच गया है। जिसमें बम की धमकी मिलने के बाद स्कूल कैंपस को खाली कराया गया तो वहीं पर इस संबंध में साउथ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की बम डिस्पोजल टीम और लोकल पुलिस को तैनात किया गया है। फिलहाल कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड को ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि जांच चल रही है। pic.twitter.com/liXl5FmL7C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2023
ऐसी घटना आई थी पहले
आपको बताते चलें कि, इस प्रकार की घटना पहले भी सामने आ चुकी है जहां पर इससे पहले 12 अप्रैल को दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी स्थित द इंडियन स्कूल को धमकी भरा एक ईमेल मिला था कि स्कूल के अंदर बम लगाया गया है। जिस दौरान सतर्क रवैया अपनाया गया था।