Delhi Riots: सुप्रीम कोर्ट ने 2020 उत्तर पूर्वी दिल्ली दंगा मामले में तीन छात्र कार्यकर्ताओं को जमानत दिए जाने के हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ओर से दायर याचिकाओं को मंगलवार को खारिज कर दिया। जस्टिस एस के कौल और जस्टिस ए अमानुल्ला की पीठ ने दिल्ली पुलिस की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए उन्हें खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ें: The Kerala Story Controversy: ‘द केरल स्टोरी’ के मेकर्स का यू-टर्न, फिल्म में किए अहम बदलाव
दिल्ली पुलिस ने अपनी याचिकाओं में संशोधित नागरिकता अधिनियम (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले में छात्र कार्यकर्ता नताशा नरवाल, देवांगना कालिता और आसिफ इकबाल तन्हा को जमानत दिए जाने के दिल्ली हाईकोर्ट के 15 जून 2021 के फैसलों को चुनौती दी थी।
दंगों में 53 लोगों की मौत 700 से अधिक घायल
पीठ ने कहा, ‘‘विशेष अनुमति याचिका खारिज की जाती है।” इस मामले में जुलाई 2021 को हुई सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने तीन कार्यकर्ताओं को दी गई जमानत रद्द करके के पहलू पर गौर करने के प्रति अनिच्छा व्यक्त की थी। इन लोगों के खिलाफ कड़े आतंक रोधी कानून तथा गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इससे पहले पुलिस ने अपनी दलील में कहा था कि दंगों में 53 लोग मारे गए और 700 से अधिक लोग घायल हुए थे। ये दंगे तब हुए थे जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रीय राजधानी में थे।
यह भी पढ़ें: Vivah Muhurat 2023: आज से शादियां शुरू, मई में कितने विवाह मुहूर्त हैं?
पुलिस ने दायर की थी याचिका
पुलिस ने हाईकोर्ट के फैसले के विरोध में कहा था कि हाईकोर्ट की व्याख्या आतंकी मामलों में अभियोजन को कमजोर करेगी। बता दें कि हाईकोर्ट ने आरोपियों को जमानत देने हुए कहा था कि असहमति को दबाने की जल्दबाजी में राज्य ने प्रदर्शन के अधिकार तथा आतंकी गतिविधि के बीच की रेखा को धुंधला कर दिया और अगर इस प्रकार की मानसिकता को बल मिलता है तो ‘‘यह लोकतंत्र के लिए दुखद दिन होगा।
ये भी पढ़ें:
CG Raipur News: सीएम भूपेश बघेल ने आभार सम्मेलन में कीं बड़ी घोषणाएं
President DK Shivakumar Incident: बाल-बाल बचे कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष, हेलीकॉप्टर से टकराया बाज
Parineeti-Raghav Chadha Engagement : 13 मई को सगाई करेंगे परिणीति-राघव, सामने आई ये खबर