/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Delhi-Red-Fort-Car-Blast-MP-Connection.webp)
Delhi Red Fort Car Blast MP Connection ISIS Adnan Khan : दिल्ली धमाके के आतंकियों का MP कनेक्शन सामने आ रहा है। इस मामले में जांच एजेंसियों को मिला बड़ा सुराग हाथ लगा है।
आतंकियों का कनेक्शन भोपाल के अदनान खान और राजगढ़ के ब्यावरा का कामरान कुरैशी से जुड़ा रहा रहा है। आपको बता दें बीते सप्ताह भोपाल से ISIS से मॉडल से अदनान खान पकड़ा गया था।
दिल्ली धमाकों की गूंज मध्य प्रदेश तक पहुंची
दिल्ली में हुए धमाकों ने पूरे देश को हिला दिया है, और अब इसकी गूंज मध्य प्रदेश तक पहुंच चुकी है। जांच एजेंसियों को इस मामले में भोपाल और राजगढ़ (ब्यावरा) से जुड़ा बड़ा सुराग मिला है।
आतंकियों का लिंक भोपाल के अदनान खान और ब्यावरा के कामरान कुरैशी से
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Mp-Bhopal-Delhi-Blast-Connection-Adnan-Khan.webp)
जांच में सामने आया है कि दिल्ली धमाकों के साजिशकर्ताओं का संबंध भोपाल के अदनान खान और राजगढ़ के कामरान कुरैशी से जुड़ा हुआ है। दोनों ही संदिग्ध ISIS मॉड्यूल से संपर्क में थे और ऑनलाइन माध्यम से आतंक गतिविधियाँ संचालित कर रहे थे।
पहले से गिरफ्तार था ISIS मॉडल से जुड़ा अदनान खान
दिल्ली धमाके से पहले ही भोपाल में अदनान खान को गिरफ्तार किया गया था। जांच के मुताबिक, वह सीरिया स्थित ISIS कमांडर “इब्राहिम” के संपर्क में था।
अदनान ऑनलाइन फिदायीन ट्रेनिंग ले रहा था और दिल्ली में ब्लास्ट की तैयारी कर रहा था।
दिल्ली पुलिस को 18 अक्टूबर को मिला था अहम इनपुट
सूत्रों के अनुसार, 18 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस को अदनान से एक बड़ा इनपुट प्राप्त हुआ था, जिससे इस मॉड्यूल के कई अहम लिंक सामने आए।
इसी नेटवर्क से जुड़ा उसका साथी कामरान कुरैशी कुछ समय पहले तक सक्रिय था।
NIA और ATS ने संभाली जांच की कमान
दिल्ली धमाके की जांच अब NIA और ATS की संयुक्त टीम कर रही है। दोनों एजेंसियां भोपाल और ब्यावरा के नेटवर्क की गहन जांच में जुटी हैं।
अदनान और कामरान से गहन पूछताछ की जाएगी ताकि धमाके की पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके।
ISIS मॉड्यूल से ट्रेनिंग और कोडवर्ड में संवाद
जांच में यह भी सामने आया है कि दोनों आरोपी ISIS के मॉड्यूल से ट्रेनिंग ले चुके थे। वे ऑनलाइन कोडवर्ड के जरिये संपर्क में रहते थे और डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने ऑपरेशन को अंजाम दे रहे थे।
खुफिया एजेंसियों पर उठ रहे सवाल
अब यह बड़ा सवाल उठ रहा है कि जब अदनान और कामरान पहले से ही पकड़े जा चुके थे, तो एजेंसियां अलर्ट क्यों नहीं हुईं?
क्या समय रहते कार्रवाई होती तो दिल्ली धमाके को रोका जा सकता था?
भोपाल से दिल्ली तक फैला ऑनलाइन टेरर नेटवर्क
जांच में खुलासा हुआ है कि भोपाल से लेकर दिल्ली तक एक ऑनलाइन टेरर नेटवर्क सक्रिय था। अदनान ने ISIS के इब्राहिम मॉड्यूल से जुड़कर डिजिटल जिहादी का रूप धारण किया था।
वहीं ब्यावरा के कामरान कुरैशी पर धमाके की फंडिंग और नेटवर्क कनेक्शन की जांच जारी है।
जेल में बैठे पुराने आतंकी भी जांच के दायरे में
सूत्रों के मुताबिक, भोपाल सेंट्रल जेल में बंद कुछ पुराने आतंकियों का संबंध भी इस नेटवर्क से हो सकता है। इनसे पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
भोपाल में हाई अलर्ट, बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली धमाके के बाद भोपाल और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। भोपाल सेंट्रल जेल की सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी गई है। जेल में बंद ISIS, HUT और सिमी से जुड़े कैदियों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
यह भी पढ़ें:
Delhi Blast : लाल किला के पास भीड़ में कार धमाके का नया CCTV वीडियो आया सामने
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें