/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/comp-126-4_1762928531online-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
Delhi Red Fort Car Blast Live Update: दिल्ली के लाल किला चौक पर हुए धमाके की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA ने अपने हाथों में ले ली है। इसी बीच इस मामले से जुड़ा एक टॉप एंगल CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें भीड़ के बीच संदिग्ध उमर की कार घुसते और उसके बाद हुए जोरदार धमाके को साफ देखा जा सकता है।
2:30 PM
अयोध्या और काशी में रची थी धमाके की साजिश
दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद जांच एजेंसियों ने कार्रवाई तेज कर दी है। शुरुआती जांच में बड़ा खुलासा हुआ है गिरफ्तार किए गए आतंकियों ने अयोध्या और काशी जैसे धार्मिक स्थलों पर धमाके की साजिश रची थी। एजेंसियों के अनुसार, ये आतंकी लंबे समय से उत्तर प्रदेश के प्रमुख मंदिरों और धार्मिक स्थलों को टारगेट बना रहे थे। इसके लिए उन्होंने पहले से ही अपना स्लीपर मॉड्यूल एक्टिवेट कर रखा था।
1:30 PM
डॉक्टर मॉड्यूल के मास्टरमाइंड पर बड़ा खुलासा
दिल्ली धमाके से जुड़ी जांच में अब तक की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक, इस पूरे डॉक्टर मॉड्यूल का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर का भाई अम्मार अल्वी बताया जा रहा है। इंटेलिजेंस एजेंसियों को शक है कि अम्मार अल्वी ही इस मॉड्यूल का मुख्य हैंडलर है, जो विदेश से बैठे-बैठे भारत में एक्टिव सदस्यों को निर्देश दे रहा था।
1:00 PM
सामने आया तुर्की कनेक्शन, जैश टेरर मॉड्यूल की जांच पहुंची महाराष्ट्र तक
दिल्ली ब्लास्ट मामले में जांच के दौरान अब तुर्की (Turkey) कनेक्शन सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, NIA और इंटेलिजेंस एजेंसियों को जांच में ऐसे सुराग मिले हैं जो इस साजिश को जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक इंटरनेशनल मॉड्यूल से जोड़ते हैं।
12:45 PM
फरीदाबाद के सेकंड हैंड कार शोरूम से खरीदी गई थी i20 कार
https://twitter.com/PTI_News/status/1988501174065209352
जांच में खुलासा हुआ है कि धमाके में इस्तेमाल की गई i20 कार को फरीदाबाद के एक सेकंड हैंड कार शोरूम से खरीदी गई थी। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि यह गाड़ी किसके नाम पर रजिस्टर्ड थी।
12:30 PM
जम्मू-कश्मीर से एक और मौलवी और डॉक्टर गिरफ्तार
दिल्ली ब्लास्ट मामले में लगातार पुलिस और NIA की जांच जारी है, इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर से एक मौलवी और डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस को हरियाणा के मेवात में बड़ी सफलता मिली है, जहां से इश्तियाक नाम के मौलवी को हिरासत में लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, इश्तियाक पिछले कुछ समय से अल फलाह यूनिवर्सिटी कैंपस के पास एक किराए के मकान में रह रहा था। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके घर से 2,500 किलो से ज्यादा अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम क्लोरेट और सल्फर बरामद हुए जो विस्फोटक सामग्री बनाने में इस्तेमाल किए जाते हैं। गिरफ्तारी के बाद इश्तियाक को श्रीनगर ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है। सूत्रों के अनुसार, मौलवी और डॉक्टर दोनों का नाम उसी मॉड्यूल से जुड़ा है जो हाल ही में दिल्ली में हुए ब्लास्ट से संबंधित बताया जा रहा है।
11:00 AM
परवेज अंसारी के घर मिले 6 मोबाइल, इंटरनेशनल सिम और हथियार
[caption id="attachment_929859" align="alignnone" width="1038"]
परवेज अंसारी के घर मिले 6 मोबाइल, इंटरनेशनल सिम और हथियार[/caption]
दिल्ली ब्लास्ट मामले में अब लखनऊ से एक बड़ा खुलासा हुआहै। उत्तर प्रदेश एटीएस (Anti Terrorism Squad) ने संदिग्ध परवेज अंसारी के घर पर छापेमारी कर कई अहम सबूत बरामद किए हैं। जांच टीम को मौके से 6 की-पैड मोबाइल फोन, एक इंटरनेशनल सिम कार्ड, कंप्यूटर, सीक्रेट डिस्क और तीन बड़े चाकू मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक, परवेज इन मोबाइल फोनों और इंटरनेशनल सिम का इस्तेमाल जम्मू और विदेश में अपने संपर्कों से बात करने के लिए करता था। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि वह एक संगठित नेटवर्क के जरिए देश और विदेश में सक्रिय लोगों से जुड़ा हुआ था।बरामद किए गए डिवाइस और डिस्क की जांच फोरेंसिक टीम को सौंपी गई है। एजेंसियों को उम्मीद है कि इन डिवाइसेज़ से परवेज के आतंकी नेटवर्क और फंडिंग चैनल्स से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं। एटीएस अब यह पता लगाने में जुटी है कि परवेज किन देशों से संपर्क में था और क्या वह दिल्ली ब्लास्ट की साजिश में किसी विदेशी हैंडलर के निर्देश पर काम कर रहा था।
10:00 AM
भीड़भाड़ के बीच अचानक एक तेज धमाका
[caption id="attachment_929848" align="alignnone" width="1040"]
भीड़भाड़ के बीच अचानक एक तेज धमाका[/caption]
जानकारी के मुताबिक, इस धमाके के तार जैश-ए-मोहम्मद (JeM) संगठन से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर ADG विजय साखरे के नेतृत्व में 10 अधिकारियों की एक विशेष NIA टीम का गठन किया गया है, जो पूरे मामले की गहराई से जांच करेगी। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि रेड फोर्ट चौक (Red Fort Chowk) के पास सामान्य ट्रैफिक और भीड़भाड़ के बीच अचानक एक तेज धमाका होता है। कैमरे की चार अलग-अलग विंडोज़ में यह विस्फोट कैद हुआ है, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
NIA कर रही है जांच
NIA अब इस बात की जांच कर रही है कि धमाके में इस्तेमाल विस्फोटक किस प्रकार का था और संदिग्ध उमर के तार किन-किन लोगों से जुड़े हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली और आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, जांच में तकनीकी और फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमाका रिमोट से किया गया या कार के अंदर पहले से कुछ सेट किया गया था।फिलहाल, दिल्ली पुलिस और NIA की टीमें मिलकर इस आतंकी हमले की हर पहलू से जांच कर रही हैं।
दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपने हाथों में ले ली है। एजेंसी ने इस मामले के लिए 10 अधिकारियों की एक विशेष टीम का गठन किया है। इस टीम में एक IG, दो DIG, तीन SP और बाकी DSP रैंक के अधिकारी शामिल किए गए हैं। पूरी जांच की कमान ADG विजय सखारे को सौंपी गई है, जो इस केस की निगरानी करेंगे। NIA की यह विशेष टीम अब जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और हरियाणा पुलिस से इस केस की डायरी अपने कब्जे में लेगी और आगे की जांच खुद करेगी।
ये भी पढ़ें : Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाके का एमपी कनेक्शन, महू निवासी जवाद सिद्दीकी की यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था आरोपी उमर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें